1 Sept 2024
Credit: Instagram
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टेलीविजन के पॉपुलर कपल हैं. दोनों का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता है.
करण और तेजस्वीर का प्यार बिग बॉस 15 में परवान चढ़ा था, तब से ये दोनों खुशी-खुशी अपनी जिंदगी बिता रहे हैं.
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो इन दिनों एक ओर जहां तेजस्वी ने टीवी से ब्रेक लिया हुआ है. वहीं करण लाफ्टर शेफ शो में नजर आ रहे हैं.
लाफ्टर शेफ के लेटेस्ट एपिसोड में मीडिया राउंड हुआ, जहां शो के सभी कंटेस्टेंट्स से कुछ सवाल किए गए.
करण से पूछा गया कि वो और तेजस्वी कब शादी कर रहे हैं? जवाब में उन्होंने कहा कि मैं इस सवाल पर गिवअप करना चाहूंगा. क्योंकि ये सवाल हमसे बहुत टाइम से किया जा रहा है.
पापा कहते हैं कि मैं परेशान हो गया हूं. फिर करण के पापा ने उनसे कहा कि खुद के लिए भी नहीं सोच सकता कुछ भी. हम पूछ-पूछ कर थक गए हैं.
इसलिए अब हमने इस बारे में पूछना ही बंद कर दिया. वहीं जब करण से पूछा गया कि वो तेजस्वी के लिए पहली रसोई में क्या बनाएंगे, तो उन्होंने कहा- मैं सुहाग रात में गाजर का जूस बनाऊंगा.
करण के इस जवाब से सभी हंस-हंस कर लोटपोट हो गए. पर फिर भी ये नहीं पता चल पाया कि वो और तेजस्वीर कब शादी करेंगे.