9 साल छोटी गर्लफ्रेंड से शादी को तैयार एक्टर, सालों से कर रहा डेट, बताया कैसा होगा जश्न

22 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी फैंस के फेवरेट कपल्स में से एक हैं. दोनों की शादी के चर्चे लंबे वक्त से हो रहे हैं. अब करण ने हिंट दिया है कि वो जल्द तेजस्वी से शादी कर सकते हैं.

करण-तेजस्वी की होगी शादी?

इन दिनों करण कुंद्रा 'लाफ्टर शेफ' के सीजन 2 में नजर आ रहे हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने वेडिंग मेन्यू के बारे में बात की. करण ने कहा, 'हां बिल्कुल, मैं बहुत बड़ा फूडी हूं.'

'लेकिन अगर शादी की बात है तो मैं चीजें प्रोफेशनल लोगों के हाथ में छोड़ दूंगा.' इसके बाद करण ने ये भी बताया कि वो कैसी शादी चाहते हैं.

उन्होंने कहा, 'जब वक्त करीब आएगा मैं इस बारे में सोचना शुरू करूंगा. मैं सोचूंगा तब कि मुझे बड़ी शादी चाहिए या फिर सिंपल.'

कुछ दिन पह तेजस्वी प्रकाश की मां ने 'सेलिब्रिटी मास्टर' के एपिसोड में जज फराह खान से कहा था कि एक्ट्रेस की शादी इसी साल होगी. तब तेजस्वी ने कहा था कि अभी ऐसी कोई बात नहीं हुई है.

इसके बाद एक बार फिर हलचल मच गई थी और करण-तेजस्वी की शादी के चर्चे होने लगे थे. अब करण कुंद्रा ने खुद हिंट दिया है कि वो शादी करेंगे. देखना होगा कि ये कब होता है.

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का रिश्ता 'बिग बॉस 15' के दौरान शुरू हुआ था. दोनों 4 साल से शादी हैं. एक्ट्रेस ने बताया था कि उनका बड़ी शादी का खास प्लान नहीं है.