1 June 2024
Credit: Social Media
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी टाउन के पावर कपल हैं. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री और लवी-डवी मोमेंट्स वायरल रहते हैं.
करण और तेजस्वी को बिग बॉस 15 में प्यार हुआ था. दोनों को साथ में करीब 2 साल से ज्यादा हो चुके हैं.
करण और तेजस्वी के अटूट प्यार को देखकर दोनों की शादी की खबरें भी चर्चा में रहती हैं. लेकिन कपल ने हमेशा शादी की रिपोर्ट्स को गलत बताया.
ऐसे में फैंस ये जानने के लिए बेताब रहते हैं कि आखिर करण और तेजस्वी डेटिंग के सालों बाद भी शादी क्यों नहीं कर रहे हैं? अब इस सवाल का जवाब करण ने बता दिया है.
पिंकविला को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में करण से पूछा गया कि वो करियर में भी अच्छा कर रहे हैं. ऐसे में तेजस्वी से कब शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं?
इस सवाल के जवाब में एक्टर ने कहा- शादी करना सिर्फ मेरा फैसला नहीं है. इसमें तेजस्वी की भी मर्जी होनी चाहिए.
हम दोनों बाकी लोगों की तरह नॉर्मल इंसान हैं, तो हम भी सही वक्त पर शादी करेंगे. हां मैं मानता हूं मेरा करियर सही चल रहा है.
करण आगे बोले- अब तो मेरे पापा भी बोलते हैं कि घर बना लिया, करियर बना लिया और अब क्या चाहिए? शादी कब करनी है?
इसपर करण ने कहा कि वो अपने पिता से भी यही कहते हैं कि इस बारे में तेजस्वी से बात करो. यही शादी के सवाल का जवाब है.
करण आगे बोले- मैं अनफेयर नहीं होना चाहता, क्योंकि तेजस्वी के करियर को लेकर कुछ सपने हैं. मैं नहीं चाहता शादी करने के प्रेशर में वो करियर से कंप्रोमाइज करे.
करण की बात करें तो वो तेजस्वी से पहले अनुषा दांडेकर संग रिश्ते में थे. दोनों लंबे समय तक लिवइन में भी रहे पर फिर उनका ब्रेकअप हो गया.
वर्क फ्रंट पर करण अब स्टार प्लस के शो लाफ्टर शेफ में दिखने वाले हैं. शो को लेकर बजरदस्त बज है.