टीवी के पॉपुलर कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश जब भी साथ आते हैं, उनकी सिजलिंग केमिस्ट्री पर फैंस दिल हार बैठते हैं.
कपल ने करीबी दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाया. उन्होंने इंस्टा पर इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं.
ब्लैक बॉडीकॉन स्लिट ड्रेस में तेजस्वी स्टनिंग लगीं. वहीं प्रिंटेड शर्ट और व्हाइट पैंट्स में करण कुंद्रा हमेशा की तरह डैशिंग लगे.
तेजस्वी-करण ने कैप्शन में लिखा- to ‘24 with my 24x7 ♥️. फोटोज में कपल की धमाकेदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
पावर कपल करण-तेजस्वी रोमांटिक होते दिखे. एक-दूसरे के प्यार में वे खोए हुए हैं. करण अपनी लेडीलव पर प्यार लुटाते दिखे.
दोनों साथ में परफेक्ट लग रहे हैं. उनकी सिजलिंग केमिस्ट्री देख फैंस ने कपल से शादी करने की डिमांड कर दी है.
करण-तेजस्वी पूरी पार्टी में सबसे ज्यादा हाइलाइट रहे. दोनों का रोमांस यहां भी जारी था. कपल का ये प्यार भरा अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है.
करण-तेजस्वी की जोड़ी बिग बॉस 15 में बनी. दोनों को रियलिटी शो में प्यार हुआ. आज भी उनके बीच बेशुमार प्यार है.
वर्कफ्रंट पर, तेजस्वी को पिछली बार शो नागिन 6 में देखा गया था. वहीं करण ने डेटिंग रियलिटी शो टेम्पटेशन आइलैंड को होस्ट किया था.