6 अक्टूबर को फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग रिलीज होने जा रही है. भूमि पेडनेकर, कुशा कपिला और शहनाज गिल स्टारर इस फिल्म में करण कुंद्रा भी नजर आएंगे.
Credit: Yogen Shah/Instagram
बीती रात फिल्म की सेलेब्स के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. यहां बॉयफ्रेंड को सपोर्ट करने तेजस्वी प्रकाश भी पहुंची थीं.
स्क्रीनिंग के दौरान पैप्स ने तेजस्वी से सवाल पूछा कि फिल्म में करण कुंद्रा ने बहुत रोमांस किया है. इस पर तेजस्वी ने बिना देर किए रिएक्ट किया.
वो अपने मजेदार सेंस ऑफ ह्यूमर में कहती हैं- ये तो कुछ भी नहीं है. अभी... तभी बीच में करण कुंद्रा आते हैं और पूछते हैं कौन सा रोमांस?
करण और तेजस्वी की क्यूट केमिस्ट्री लोगों को हमेशा से पसंद आती रही है. दोनों जब भी साथ आते हैं, पूरी लाइमलाइट ले जाते हैं.
करण और तेजस्वी के बीच 9 सालों का फासला है. दोनों की बॉन्डिंग स्ट्रॉन्ग है. रियलिटी शो बिग बॉस में उनके दिल मिले थे.
शो खत्म होने के बाद भी वो दोनों साथ हैं. अक्सर उन्हें साथ में हैंगआउट करते हुए देखा जाता है. कपल क्वॉलिटी टाइम साथ में बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ता.
सोशल मीडिया पर करण-तेजस्वी के रोमांटिक पोज छाए रहते हैं. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस को उनका दीवाना बनाती है.
अटकलें हैं कपल जल्द शादी कर सकता है. कई बार उनकी शादी की न्यूज आई. लेकिन हर बार ये खबरें अफवाह ही साबित हुई.