28 Sep 2024
Credit: Karan Kundrra
एक्टर, होस्ट, इन्फ्लूएन्सर, करण कुंद्रा, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. पिछले कुछ सालों से ये एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश को डेट कर रहे हैं.
दोनों साथ में पार्टी, वेकेशन, फेस्टिवल सेलिब्रेट करते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, दोनों के पेरेंट्स भई आपस में काफी घुले-मिले नजर आते हैं.
फैन्स तो न जाने कबसे ये कयास लगा रहे हैं कि दोनों शादी करेंगे. पर अभी तक दोनों के दिमाग में शादी का कोई प्लान नहीं है.
करण और तेजस्वी का कहना है कि हम दोनों पहले एक-दूसरे को अच्छी तरह जानना चाहते हैं. साथ ही एक्ट्रेस टीवी से फिल्मों में अपनी जगह बनाना चाहती हैं.
ऐसे में तेजस्वी अभी शादी का नहीं सोच रही हैं, क्योंकि करियर उनके लिए अभी ज्यादा मायने रखता है. करण और तेजस्वी में 8 साल का एज गैप है.
ऐसे में कई बार दोनों को ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ता है. हाल ही में तेजस्वी संग रोमांटिक होते हुए करण ने दो फोटोज शेयर कीं.
इन फोटोज के साथ कैप्शन में करण ने लिखा- आप लोग हमें नफरत कर सकते हैं. पर हमें कभी छू नहीं सकते. इसलिए सावधान रहिए, हम खुश हैं.