16 June 2024
Credit: Social Media
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट पावरफुल और रोमांटिक कपल हैं. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री पर फैंस फिदा रहते हैं.
लेकिन एक वायरल पोस्ट ने करण और तेजस्वी के फैंस को हैरान-परेशान कर दिया है, क्योंकि पोस्ट में दावा किया गया है कि करण और तेजस्वी का ब्रेकअप हो गया है.
दरअसल, बिग बॉस के एक फैन पेज पर रेडिट का एक वायरल पोस्ट शेयर किया गया है. पोस्ट में कहा गया है कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच सबकुछ ठीक नहीं है.
वायरल पोस्ट के मुताबिक, फीमेल को-स्टार्स संग करण की नजदीकियां तेजस्वी को पसंद नहीं हैं. दोनों एक दूसरे को लेकर काफी इनसिक्योर हैं.
पोस्ट वायरल होते ही फैंस के बीच हलचल मच गई. कपल के फैंस पोस्ट पर रिएक्ट कर रहे हैं. तेजस्वी-करण के ब्रेकअप को लेकर पोस्ट करने पर कई फैंस गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं.
फैंस का मानना है कि उनके फेवरेट करण-तेजस्वी साथ में खुश हैं. उनका ब्रेकअप नहीं हुआ है.
हालांकि, करण और तेजस्वी ने अपने ब्रेकअप की खबरों पर अभी तक रिएक्ट नहीं किया है और ना ही उन्होंने वायरल पोस्ट पर कुछ कहा है.
देखने वाली बात होगी कि करण और तेजस्वी अपने ब्रेकअप की वायरल पोस्ट पर कैसे रिएक्ट करते हैं.
करण और तेजस्वी की बात करें तो दोनों को बिग बॉस 15 में प्यार हुआ था. शो के बाद भी दोनों का प्यार कम नहीं हुआ. दोनों फैंस के फेवरेट कपल हैं. हालांकि, दोनों के रिश्ते का सच क्या है ये वही बता सकते हैं.