17 जून 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
टीवी एक्टर करण कुंद्रा और उनकी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश फैंस के लिए कपल गोल्स हैं. दोनों का रोमांस चाहनेवालों को खूब भाता है.
दोनों की शादी की अफवाहें अक्सर चलती रहती हैं. लेकिन फैंस को झटका तब लगा जब उनके अलग होने की खबर सामने आई. सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट में कहा गया था कि ये जोड़ी टूट गई है.
सोशल मीडिया पर अफवाहें चल रही थी कि करण और तेजस्वी का ब्रेकअप हो गया है. अब दोनों ने स्टाइलिश अंदाज में इन खबरों को झुठला दिया है.
दोनों को रविवार रात डेट पर जाते देखा गया. इस दौरान करण पिंक और तेजस्वी ब्लैक आउटफिट में नजर आईं. दोनों ने एक दूसरे की बाहों में बाहें डाली हुई थीं.
कपल का एक दूसरे का हाथ थामे चलना और पैपराजी से बातचीत के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. फैंस को विश्वास हो गया है कि दोनों एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ रहे हैं.
karan kundrra and tejasswi prakash 1
karan kundrra and tejasswi prakash 1
करण कुंद्रा को गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश के बारे में बात करते देखा जा सकता है. इतना ही नहीं, तेजस्वी को करण की जीप रुबीकॉन को चलाते भी देखा गया.
तेजस्वी एक वेन्यू से बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा की कार चलाकर गई थीं. बाद में उन्हें दूसरी जगह करण के साथ हाथों में हाथ डाले घूमते देखा गया.
tejasswi prakash 2
tejasswi prakash 2
इससे पहले कपल ने ब्रेकअप की अफवाहों का जवाब अपनी वेकेशन फोटोज से दिया था. दोनों रोमांटिक अंदाज में पोज करते दिखे थे.
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की मुलाकात बिग बॉस सीजन 15 में हुई थी. यहीं से दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई. वो कई बार अपनी शादी को लेकर बात कर चुके हैं.
karan kundra 1
karan kundra 1