करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी टाउन के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं एक्टर गर्लफ्रेंड संग ब्रेकअप करने की सोच रहे हैं.
Credit: Instagram
क्यों चौंक गए ना? ऐसा हम नहीं बल्कि करण ने कहा है, वो भी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर. तो क्या इस प्यारे लवबर्ड का रिश्ता टूटने वाला है?
वैसे आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि करण चाहकर भी तेजस्वी से रिश्ता नहीं तोड़ सकते. क्योंकि ऐसा करने पर एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि पब्लिक भी करण को नहीं छोड़ेगी.
दरअसल, करण डेटिंग रियलिटी शो टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया को होस्ट करने वाले हैं. इसी अनाउंसमेंट को करने के लिए एक्टर ने ये पब्लिसिटी स्टंट किया.
वो वीडियो में कह रहे हैं-टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया आ रहा है. इतना शानदार और यूनीक शो है. तो होस्ट का इंट्रोडक्शन भी यूनीक होना चाहिए ना.
फिर करण अचानक कहते हैं- तेजू (तेजस्वी) से ब्रेकअप करूं? ऐसा करूंगा तो पब्लिक ना... तेजू तो मुझे कहीं का नहीं छोड़ेगी.
करण ने बताया शो टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया में कोई भी दिखावा नहीं कर सकता. क्योंकि प्यार झूठ बोल सकता है लेकिन टेम्पेटेशन नहीं.
करण कुंद्रा का ये शो 3 नवंबर से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा. डेटिंग रियलिटी शो हर रात 8 बजे आप देख सकते हैं. यहां रियल लाइफ कपल्स प्यार की परीक्षा देंगे.
बात करें करण-तेजस्वी की तो, उनकी जोड़ी फैंस की फेवरेट है. बिग बॉस में उन्हें प्यार हुआ था. उनकी जोड़ी आज भी बनी हुई है.