7 मार्च 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
एक्टर करण कुंद्रा के लिए सुबह-सुबह परेशानी खड़ी हो गई है. बुधवार को करण कुंद्रा ने नई गाड़ी के साथ पोज करते हुए टशन दिखाया था, जो अब उन्हें नहीं मिल रही.
एक्टर ने परेशान होते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर वीडियो शेयर किया है. इसमें वो अपने दोस्तों से दरख्वास्त कर रहे हैं कि ये मजाक की बात नहीं है. उन्हें अपनी कार नहीं मिल रही है.
करण कुंद्रा ने कहा कि अभी उस गाड़ी को उन्होंने ठीक से चलाया भी नहीं है. अगर किसी दोस्त ने मजाक में गाड़ी को उठा लिया है तो प्लीज वापस कर दे.
एक्टर के मुताबिक, उस गाड़ी में कोई सिक्योरिटी सिस्टम, ट्रैकिंग और कैमरा कुछ भी नहीं है. जिसने भी कार गायब करने का मजाक किया है ये फनी नहीं है.
बुधवार की शाम करण कुंद्रा ने अपनी नई गाड़ी के साथ पोज करते हुए कई वीडियो और फोटो शेयर किए थे. ये एक विंटेज कार है, जिसे एक्टर ने बहुत तमन्ना से खरीदा था.
अपनी ट्यूनिंग एचएम कॉन्टेसा कार के साथ करण कुंद्रा ने ढेरों पोज दिए थे. ये गाड़ी आपको 90s की फील देती है. ये विंटेज मसल कार काफी कूल है.
अगर करण कुंद्रा के दोस्त उनके साथ मजाक कर रहे हैं, तो उम्मीद है कि वो जल्द उनकी गाड़ी को वापस कर देंगे. एक्टर इसे लेकर काफी परेशान हैं.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो करण कुंद्रा की फिल्म 'तेरा क्या होगा लवली' 8 मार्च को रिलीज हो रही है. इसमें उनके साथ इलियानी डीक्रूज और रणदीप हुड्डा हैं.