शादी के 9 साल बाद टूटा घर, एक्टर को नहीं तलाक का पछतावा, बोला- मैं खुश...

18 Sept 2024

Credit: Instagram

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम करण मेहरा इन दिनों अपने म्यूजिक वीडियो 'क्या शीशा देख पाओगे' को लेकर चर्चा में हैं.

तलाक पर बोले करण

Filmy नाम के पॉडकास्ट में करण ने म्यूजिक वीडियो और पर्सनल लाइफ को लेकर बहुत सी ऐसी चीजें बताईं, जिससे फैन्स अब तक अनजान थे.

नीशा रावल संग तलाक पर बात करते हुए उन्होंने कहा- मैंने जिंदगी में बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखे हैं. लेकिन कोई बात नहीं हर इंसान ऐसी चीजों से सीखता है.

'कभी-कभी अच्छे इंसान के साथ बुरा हो जाता है. मेरे लिए ये बहुत बुरा दौरा था, जिससे मैं लड़ा. ऐसे वक्त में आपको अपने और परिवार के लिए संयम रखना होता है.'

'वो भी किया हमने. लड़े और आज मैं यहां हूं. काम चलता रहा और लोगों का सपोर्ट था. एक्टर की लाइफ में जब भी ऐसे हालात पैदा होते हैं, उसके लिए बाउंस बैक करना मुश्किल होता है.'

करण से पूछा गया कि क्या इस दौरान लाइफ में कुछ ऐसे लोग थे, जिन्हें आपने कट कर दिया हो? इस पर उन्होंने कहा कि 'मुझसे किसी ने कुछ नहीं कहा. क्योंकि सभी को सच पता था.'

'मैं एक हैप्पी प्लेस में हूं और ये देखकर मुझे सपोर्ट करने वाले भी खुश हैं.' करण ने कहा कि 'एक समय था जब समाज में महिलाओं की नहीं सुनी जाती थी, लेकिन आजकल हर कोई उन्हीं की सुनता है.'

'ये बदलाव अच्छा है, लेकिन कई बार इसका फायदा भी उठाया जाता है.' करण मेहरा ने 2012 में एक्ट्रेस निशा रावल से शादी की थी. शादी के बाद उन्हें एक बेटा हुआ.

पर 9 साल बाद कपल ने तलाक लेकर अलग होने का फैसला किया. निशा ने करण पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाया था.