बेटी के दिल में 2 छेद, दर्द से टूटा एक्टर, पत्नी ने संभाला, बोला- मेरे लिए मौत...

6 FEB 2024

Credit: karan\Bipasha

करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु अपनी बेटी देवी के काफी क्लोज हैं. बेटी संग कपल खुशहाल जिंदगी गुजार रहा है.

पत्नी के लिए क्या बोले करण?

लेकिन करण और बिपाशा को उस समय तगड़ा झटका लगा था कि जब उन्हें पता चला था कि उनकी बेटी के दिल में छेद हैं. हालांकि, सर्जरी के बाद देवी ठीक हो गई हैं. लेकिन अब तक उन्हें ये बात तकलीफ देती है. 

एक्टर ने अब अपनी बेटी की हेल्थ पर बात की है. इंडिया टुडे संग बातचीत में करण ने कहा- शुरुआत में मेरा काम पर जाने का मन ही नहीं करता था, क्योंकि ये बहुत सीरियस था और देवी से दूर रहना काफी मुश्किल था. 

मैं इस चीज को ठीक से हैंडल नहीं कर पाया. मुझे लगता है कि बिपाशा की वजह से मुझे इन मुश्किल हालातों का सामना करने की ताकत और हिम्मत मिली.

मुझे वाकई में लगा था कि मेरे लिए इन सबका सामना करने से ज्यादा आसान मौत होगी.

करण ने उन पलों को भी याद किया जब डॉक्टर्स सर्जरी के लिए देवी को ऑपरेशन थिएटर में लेकर जा रहे थे. करण बोले- उस समय मैं ऐसा था कि नहीं...मत ले जाओ...

मुझे लगा कि मेरे हाथ-पैर ही नहीं हैं. लेकिन मेरी पत्नी बिपाशा शेर है. वो सुपर स्ट्रॉन्ग महिला है. जबसे वो मां बनी हैं वो कुछ और ही हो गई हैं. 

बता दें कि करण और बिपाशा ने साल 2022 में अपनी बेटी देवी का वेलकम किया था. वहीं, पिछले साल बिपाशा ने खुलासा किया था कि जन्म से ही उनकी बेटी के दिल में दो छेद थे. 

ये जानने के बाद करण और बिपाशा टूट गए थे. उन्होंने बेटी की सर्जरी कराई, जो कई घंटों तक चली थी. अच्छी बात ये है कि देवी अब बिल्कुल ठीक हैं.