22 June 2024
Credit: Instagram
इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में सोनाक्षी सिन्हा की शादी, दीपिका की प्रेग्नेंसी और बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड लॉन्च चर्चा में रहा. जानें और क्या खास हुआ.
फिल्म कल्कि 2898 AD के प्री-रिलीज इवेंट में प्रभास और अमिताभ बच्चन दीपिका को संभालते दिखे. प्रेग्नेंट दीपिका ने बॉडीकॉन ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट किया.
सोनाक्षी सिन्हा की शादी पर शत्रुघ्न सिन्हा का रिएक्शन आया. उन्होंने कहा वो बेटी के फैसले के साथ हैं. शादी में जरूर शामिल होंगे. फेक न्यूज फैलाने वालों पर वो नाराज हुए.
शादी से पहले जहीर को होने वाले ससुर शत्रुघ्न सिन्हा संग देखा गया. दोनों ने पैप्स को पोज दिए. वहीं फैमिली गेट टुगेदर में सोनाक्षी का होने वाले सास-ससुर संग बॉन्ड दिखा.
इस बार बिग बॉस ओटीटी 3 में चंद्रिका दीक्षित, लव कटारिया, नीरज गोयत, साई केतन राव, शिवानी कुमारी, सना मकबूल, दीपक चौरसिया नजर आने वाले हैं.
खबरें हैं सुमोना चक्रवर्ती को कपिल शर्मा शो के लिए बुलाया नहीं गया. शो में ना दिखना उनकी मर्जी नहीं थी. चर्चा है उनके-कपिल में बातचीत बंद है.
करण सिंह ग्रोवर ने पहली बार दो शादियां टूटने पर रिएक्ट किया. उनके मुताबिक जो हुआ अच्छे के लिए हुआ. वो जिंदगी में चल रही बकवास पर बात करना पसंद नहीं करते.
'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' के सीजन 2 की अनाउंसमेंट हुई है. कपिल और उनकी टीम ने वादा किया है वो चंद महीनों में वापस लौटेंगे.
अनुपम खेर के वीरा देसाई रोड वाले ऑफिस में चोरों ने घुसकर तोड़फोड़ की और चोरी भी की. बदमाश वहां मौजूद फिल्म के निगेटिव चुराकर ले गए हैं.
सनी देओल का तेलुगू डेब्यू होने जा रहा है. सनी ने डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी से हाथ मिलाया है. फिल्म को 'SDGM' कहा जा रहा है.