26 FEB 2025
Credit: Instagram
बिग बॉस 18 विनर करण वीर मेहरा ने दो शादियां कीं और दोनों ही टूट गईं. एक्टर फिलहाल खुद को सिंगल बताते हैं.
करण ने माना कि उन्होंने अपने पार्टनर को धोखा दिया है. हालांकि उन्होंने ये क्लियर नहीं किया कि वो अपनी शादी की बात कर रहे हैं या डेटिंग लाइफ की.
करण ने अपने खतरों के खिलाड़ी शो के दोस्तों के साथ एक गेम खेला था, जहां उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी शादीशुदा शख्स को डेट किया है?
इस पर करण ने तुरंत हामी भरी. इसके बाद जब पूछा गया कि क्या कभी डबल डेटिंग की है और अपने पार्टनर को धोखा दिया है?
इस पर भी करण ने तुरंत एक्सेप्ट किया और कहा कि हां डबल डेटिंग की है. और अगर ये चीटिंग कहलाता है, तो मैंने किया है. लेकिन इमोशनली कभी नहीं किया.
करण दो शादियां कर चुके हैं, लेकिन दोनों ही बुरे नोट पर आकर खत्म हुईं. पहली शादी उन्होंने चाइल्डहुड लव देविका से की थी. वहीं दूसरी एक्ट्रेस निधि सेठ से.
करण खुद अपने आप को ही इन दोनों रिश्तों के टूटने की वजह बता चुके हैं. उनका कहना था कि वो अपना मेल ईगो हैंडल करना नहीं जानते थे.
करण ने कहा था कि देविका और मैं शादी के 10 सालों में पूरी तरह से बदल चुके थे. हम दोनों वैसे दोस्त रहे ही नहीं थे, जो पहले हुआ करते थे.
वहीं निधि से शादी जल्दबाजी में हुई, दोनों की ही दूसरी शादी थी तो लगा संभाल लेंगे लेकिन ये और टॉक्सिक हो गया था.