अकाउंट में नहीं आए 50 लाख, BB 18 प्राइज मनी का इंतजार, करणवीर बोले- अभी चीजें...

9 Mar 2025

Credit: Karan Veer Mehra

'टीवी के किंग' कहे जाने वाले करणवीर मेहरा ने पहले रोहित शेट्टी का शो 'खतरों के खिलाड़ी' जीता. इसके बाद 'बिग बॉस 18' की ट्रॉफी भी अपने नाम की. 

करण का खुलासा

शो में करण ने 50 लाख रुपये जीते थे. शो खत्म हुए महीनों हो गए हैं, लेकिन अबतक एक्टर के अकाउंट में 50 लाख रुपये नहीं आए हैं. 

इसके बारे में हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में करण ने कहा- अभी प्रोसेस चल रहा है. पर जितना प्यार मुझे अपने फैन्स से मिला वो मेरे लिए ज्यादा मायने रखता है. 

"मैं अपनी सभी फैन्स का शुक्रगुजार हूं. उन्होंने मुझे इतना प्यार दिया है. शो के बाद मेरे अंदर काफी बदलाव आए हैं. जिंदगी बदल गई है."

"फैन्स ने जिस तरह से मुझे प्यार दिया, मुझे लगता है कि मेरा वो भी एक परिवार ही बन गया है. मैं उस एनर्जी को अपनी जीत के बाद महसूस कर पा रहा था."

बता दें कि करण आजकल एक्ट्रेस चुम दरांग संग हैं. दोनों के बीच रिश्ता है, ऐसा फैन्स कयास लगा रहे हैं. हालांकि, करण अपने इस रिश्ते को समय देना चाहते हैं.