5 Dec 2024
Credit: Karan Veer Mehra
रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में नजर आ रहे एक्टर करणवीर मेहरा अच्छा गेम खेल रहे हैं. हां, वो बात अलग है कि बीच में कुछ एपिसोड्स में उन्होंने फैन्स को बोर भी किया.
पर फिर से करणवीर अपनी फॉर्म में आ गए हैं. हाल ही में प्रसारित हुए एक एपिसोड में अनुराग कश्यप घर के अंदर बतौर मेहमान बनकर गए.
इनके साथ कुछ मीडिया पर्सन्स भी अंदर गए और अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के सामने सवाल दागे. दर्शक जो एक्टर के बारे में जानना चाहते हैं, उससे जुड़े जर्नलिस्ट्स ने सवाल किए.
करणवीर से जर्नलिस्ट ने उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल किया. करण ने दो शादियां कीं, दोनों अनसक्सेसफुल रहीं. करण को याद दिलवाया गया कि वो हमेशा से कहते आए है कि लाइफ उनके साथ अनफेयर रही.
इसपर करण ने कहा- मुझे यहां तक पहुंचने में 21 साल लगे हैं. इसपर करण से उनके रिलेशनशिप्स के बारे में सवाल हुआ. क्योंकि करण को टॉक्सिक बताया गया है.
इसपर करण ने कहा- तकलीफ इस बात की होती है कि शायद दो लोगों की जिंदगी में मैं नहीं होता तो शायद वो सही रहतीं. शराब में मैं शांति तलाश करने लगा. एक टाइम पर शराबी हो गया था.
बता दें कि करण ने पहली शादी साल 2009 में देविका मेहरा से की थी. दोनों साल 2018 में अलग हुए. इसके बाद करण ने एक्ट्रेस निधि सेठ से शादी रचाई.
साल था 2021. पर शादी के एक साल बाद ही दोनों अलग रहने लगे. 2023 में इनके साथ भी करण का तलाक हो गया.