8 साल छोटी एक्ट्रेस के प्यार में तलाकशुदा हीरो? TV पर कही ऐसी बात, हुईं अनकंफर्टेबल

14 NOV

Credit: Instagram

बिग बॉस 18 में ईशा गुप्ता-अविनाश मिश्रा का लव एंगल फुस्स हो गया. अब  लगता है घर में नई लव स्टोरी की शुरुआत होने जा रही है.

करण को हुआ चुम से प्यार?

यहां चुम दरांग और करणवीर मेहरा की बात हो रही है. बीते एपिसोड में एक्टर ने अपनी फीलिंग्स का इजहार किया.

दरअसल, श्रुतिका ने चुम से कहा कि वो शो से निकलने के बाद 1 महीना उनके भाई को डेट करें. बात बने तो ही आगे रिश्ता कायम रखें.

चुम ने पहले तो इसके लिए मना किया, फिर वो मानीं. इस दौरान चुम का किसी और के साथ लिंकअप सोचने पर करणवीर को जलन हुई.

अकेले में एक्टर ने चुम को अपनी फीलिंग्स के बारे में बताया. इशारा किया कि वो उन्हें पसंद करने लगे हैं.

हालांकि चुम ने करणवीर की बात सुनकर कुछ भी रिएक्ट नहीं किया. वो कितनी अनकंफर्टेबल थीं, उनके एक्सप्रेशन से साफ जाहिर हुआ.

चुम ने इससे पहले भी सलमान खान के सामने करणवीर के प्यार में होने की बात को नकारा था. लेकिन दोनों की करीबियां कुछ और ही बयां करती हैं.

1 महीने बाद करण चुम के लिए अपनी फीलिंग्स को खुलकर बोलने लगे हैं. हालांकि दो शादियां टूटने के बाद किसी रिलेशन में आने को लेकर उन्हें हिचक है.

शो में चुम और करणवीर की दोस्ती काफी पसंद की जा रही है. उनकी क्यूट बॉन्डिंग पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

बात करें करणवीर की तो, उनका दो बार तलाक हुआ है. देखते हैं आने वाले दिनों में चुम संग उनका रिश्ता किस मोड़ पर पहुंचता है.