चुम के सामने करणवीर ने शिल्पा को किया Kiss, एक्ट्रेस को लगी मिर्ची? गुस्से में किया ये

31 जनवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' भले ही खत्म हो गया है, लेकिन करणवीर मेहरा, चुम दरंग और शिल्पा शिरोडकर की दोस्ती आज भी बरकरार है. हाल ही में तीनों ने मिलकर पार्टी की.

करण से नाराज चुम

इन तीनों के साथ दिग्विजय भी थे. पार्टी के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उनमें से एक में करण, शिल्पा शिरोडकर को हग और किस करते नजर आ रहे हैं.

वीडियो में शिल्पा, करण को बाय कहने के लिए आगे बढ़ती हैं. ऐसे में करण उन्हें पकड़कर ऐसे एक्टिंग करते हैं जैसे वो उन्हें होंठों पर किस करेंगे. हालांकि बाद में वो शिल्पा के गाल को चूमते हैं.

दोनों के बीच चुम दरंग खड़ी हैं, जिनका ध्यान करणवीर की इस हरकत पर जाता है. ऐसे में चुन नाराज हो जाती हैं और करण को डांटती भी हैं. फिर दिग्विजय भी आकर एक्टर को कुछ कहते हैं.

ऐसे ही एक और वीडियो में करण को शिल्पा को हग और किस करते देखा जा सकता है. वायरल वीडियो पर यूजर्स चुम के रिएक्शन पर बात कर रहे हैं.

कुछ यूजर्स का कहना है कि चुम दरंग को जलन हो रही है. तो वहीं कुछ करणवीर के एक्सप्रेशन पर ध्यान दे रहे हैं. बहुत-से यूजर्स ऐसे भी जिन्हें लगता है कि करणवीर मेहरा नशे में हैं.

दूसरी तरफ एक्टर विवियन डीसेना ने अपने 'बिग बॉस 18' के दोस्तों के साथ पार्टी की थी. इसमें उन्होंने शिल्पा शिरोडकर को नहीं बुलाया.

इस बारे में बात करते हुए शिल्पा ने कहा कि उन्हें नहीं पता विवियन ने ऐसा क्यों किया. लेकिन उन्होंने सुना है कि विवियन ने उन लोगों को नहीं बुलाया जिन्होंने उन्हें हर्ट किया है.