Karan Veer Mehra Shilpa Shirodkar Chum Darang 2025ITG 1738340394278

चुम के सामने करणवीर ने शिल्पा को किया Kiss, एक्ट्रेस को लगी मिर्ची? गुस्से में किया ये

AT SVG latest 1

31 जनवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

bb18 karanveer 14ITG 1737297145712

रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' भले ही खत्म हो गया है, लेकिन करणवीर मेहरा, चुम दरंग और शिल्पा शिरोडकर की दोस्ती आज भी बरकरार है. हाल ही में तीनों ने मिलकर पार्टी की.

करण से नाराज चुम

bb18 karanveer 6ITG 1737297139886

इन तीनों के साथ दिग्विजय भी थे. पार्टी के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उनमें से एक में करण, शिल्पा शिरोडकर को हग और किस करते नजर आ रहे हैं.

वीडियो में शिल्पा, करण को बाय कहने के लिए आगे बढ़ती हैं. ऐसे में करण उन्हें पकड़कर ऐसे एक्टिंग करते हैं जैसे वो उन्हें होंठों पर किस करेंगे. हालांकि बाद में वो शिल्पा के गाल को चूमते हैं.

karanveer mehra shilpa shirodkar chum darang 3ITG-1738340391946

karanveer mehra shilpa shirodkar chum darang 3ITG-1738340391946

Karan Veer Mehra Shilpa Shirodkar Chum Darang 2025ITG 1738340394278

दोनों के बीच चुम दरंग खड़ी हैं, जिनका ध्यान करणवीर की इस हरकत पर जाता है. ऐसे में चुन नाराज हो जाती हैं और करण को डांटती भी हैं. फिर दिग्विजय भी आकर एक्टर को कुछ कहते हैं.

ऐसे ही एक और वीडियो में करण को शिल्पा को हग और किस करते देखा जा सकता है. वायरल वीडियो पर यूजर्स चुम के रिएक्शन पर बात कर रहे हैं.

karanveer mehra shilpa shirodkar chum darang 2ITG-1738340387841

karanveer mehra shilpa shirodkar chum darang 2ITG-1738340387841

chum darang karanveer mehraITG 1736347429497

कुछ यूजर्स का कहना है कि चुम दरंग को जलन हो रही है. तो वहीं कुछ करणवीर के एक्सप्रेशन पर ध्यान दे रहे हैं. बहुत-से यूजर्स ऐसे भी जिन्हें लगता है कि करणवीर मेहरा नशे में हैं.

vivian 9ITG 1738152037665

दूसरी तरफ एक्टर विवियन डीसेना ने अपने 'बिग बॉस 18' के दोस्तों के साथ पार्टी की थी. इसमें उन्होंने शिल्पा शिरोडकर को नहीं बुलाया.

SHILPA 13ITG 1736763964161

इस बारे में बात करते हुए शिल्पा ने कहा कि उन्हें नहीं पता विवियन ने ऐसा क्यों किया. लेकिन उन्होंने सुना है कि विवियन ने उन लोगों को नहीं बुलाया जिन्होंने उन्हें हर्ट किया है.