सुशांत को खोने का गम, करणवीर का छलका दर्द, बोले- उसे बचा नहीं पाया

6 FEB

Credit: Instagram

करणवीर मेहरा और सुशांत सिंह राजपूत करीबी दोस्त थे. कई मौकों पर सुशांत के लिए अपने बॉन्ड को करण ने दिखाया है.

करण ने किया सुशांत को याद

करण ने बताया वो सुशांत को काफी मिस करते हैं. जब वो अपनी लाइफ के बुरे दौर में थे, सुशांत ने उन्हें बाहर निकलने में मदद की थी.

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में करण ने बताया उन्हें खुशी होती अगर उनकी सक्सेस को सुशांत भी देखते. क्योंकि सुशांत उन्हें कहते थे- तुम मुझसे बेहतर हो.

करण ने कहा- वो बड़ा स्टार था. कैसे वो कहता था तुम मुझसे बेहतर हो. मुझे बूस्ट करने के लिए, मुझे पॉजिटिव एनर्जी देने के लिए वो ऐसा करता था.

मैं सुशांत की तारीफ कुछ शब्दों में नहीं कर सकता हूं. उसकी मौत ने सबसे बड़ा झटका दिया. मैं नहीं जानता इस हादसे पर कैसे रिएक्ट करूं.

मैं खुद को कोसता हूं. मुझे पछतावा है कि उस वक्त मैं सुशांत के साथ नहीं था. काश मैं उसे बोल सकता- मैं आ रहा हूं. तू ऐसा नहीं कर सकता. शायद ये सब नहीं होता.

मुझे ताउम्र मलाल रहेगा मैं उसके लिए कुछ नहीं कर पाया. वो हमेशा मेरे लिए मौजूद था. करण ने बताया सुशांत की वजह से उन्हें फिल्म बदमाशियां मिली थी.

एक्टर के मुताबिक, सुशांत की मौत की खबर मिलने के बाद वो और उनका परिवार फ्रीज हो गया था. घंटों तक किसी ने आपस में बातचीत नहीं की थी.

जब भी उनसे सुशांत के बारे में सवाल किया जाता है वो पुरानी यादों में चले जाते हैं. वो खुद को सजा देना चाहते हैं.