25 Jan
Credit: Karan Veer Mehra
टीवी इंडस्ट्री के चमकते सितारे करणवीर मेहरा ने रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' की ट्रॉफी और 50 लाख रुपये अपने नाम किए हैं.
पर करण के लिए यहां तक पहुंच पाना काफी मुश्किल रहा. हाल ही में मीडिया संग बातचीत में करण ने बताया कि बचपन में उन्हें Dyslexia की बीमारी थी.
करण ने कहा- मुझे और मेरी बहन को बताया गया था कि हम दोनों को अपने-अपने अचीवमेंट्स खुद देखने हैं. हमारा घर आपको खूब ट्रॉफीज से भरा नजर आएगा.
"मेरी बहन पढ़ाई में शानदार थी. पर मैं पढ़ाई-लिखाई में स्ट्रगल करता था. मुझे Dyslexia था. जो काफी समय बाद हम लोगों को पता चला."
"मम्मी ने मेरा अलग से मैथ्स और अकाउंट्स का ट्यूशन लगाया था. जिसके बाद मैं किसी तरह 72 पर्सेंट नंबर लेकर आ सका. वो भी 10वीं में."
"घर पर ये जानकर हर कोई शॉक्ड रह गया था. फिर मेरी मम्मी को पता चला कि मुझे पढ़ने में दिक्कत है, न कि उसको समझने में."