24 JAN
Credit: Instagram
बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा अपनी जीत को सेलिब्रेट कर रहे हैं. फैंस के बीच उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा से लाइमलाइट में रही है.
एक्टर की दो शादियां टूटी हैं. दो बार तलाक का दर्द झेल चुके करणवीर अक्सर रिश्ता टूटने के लिए खुद को जिम्मेदार बताते आए हैं.
उन्होंने कभी एक्स वाइव्स पर कमेंट नहीं किया है. एल्विश यादव के पॉडकास्ट में करणवीर ने एक्स वाइव्स से माफी मांगी है.
एल्विश ने उनसे पूछा- सब लोग कहते हैं आप बहुत खाते हो. क्या आपके तलाक की यही वजह है? क्या बीवियां खाना बनाकर तंग हो गई थीं? कहती थीं कितना खाता है ये?
जवाब में करण ने कहा- वहां भी मैं ही बना रहा था. बनाकर भी लोग मुझे बना ही जाते हैं. जब पूछा गया दोनों में से किससे ज्यादा तंग हुए?
करण बोले- मैंने दोनों को बहुत तंग किया है. मैं उनसे माफी मांग रहा हूं. गलती हो गई. लेकिन अब दोनों खुश हैं, उम्मीद है मैं भी खुश रहूं. बाकी तो जो चुम चाहे वो होगा...
करण ने कहा अगर बिग बॉस 18 में उनकी एक्स वाइव्स आतीं तो वो शो छोड़कर निकल गए होते. एक्टर की एक्स निधि सेठ ने दूसरी शादी कर ली है.
वहीं करण को बिग बॉस 18 में चुम दरांग के प्यार में देखा गया था. हालांकि दोनों ने इसे बस दोस्ती का नाम दिया है.
एक्टर का कहना है वो रिश्ते के लिए रेडी हैं. अब फैसला चुम के हाथ में है. वो जैसा कहेगी वैसा होगा. फैंस को उनकी जोड़ी पसंद है.