BB ने साइडलाइन किया 'लाडला'!  नंबर-1 खिलाड़ी बने करणवीर, ट्रॉफी के क्यों हैं हकदार?

1 JAN 2025

Credit: Instagram

कहते हैं कि वक्त के साथ इंसान और हालात दोनों ही बदल जाते हैं, ये बात बिग बॉस 18 में सच होती दिखाई दे रही है. 

BB के विनर बन सकते हैं करणवीर

शो की शुरुआत में माना जा रहा था कि विवियन डीसेना ही इस सीजन के विनर बनेंगे, क्योंकि पहले ही दिन बिग बॉस ने उन्हें अपना लाडला बता दिया था.

विवियन को मेकर्स का फुल सपोर्ट और फेवर मिल रहा था. सलमान का भी विवियन की तरफ झुकाव साफ देखा गया. 

मगर गुजरते दिनों के साथ गेम में विवियन कमजोर पड़ते गए और करणवीर मेहरा ऊभरकर सामने आने लगे. इस समय करण शो के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं. 

एक स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी होने के साथ करणवीर फ्रंटफुट पर गेम खेल रहे हैं. वो हमेशा सही का साथ देते हैं और बिना किसी से डरे खुलकर अपनी राय दुनिया के सामने रखते हैं.

करणवीर अपने दोस्तों को मुश्किल वक्त में कभी अकेला नहीं छोड़ते. चुम दरांग के लिए करणवीर की लाइकिंग भी फैंस को पसंद आ रही है. 

बिग बॉस के घर में वो अकेले ऐसे कंटेस्टेंट्स हैं, जिसका ह्यूमरस अंदाज देखने को मिल रहा है. गेम में करणवीर की प्रेजेंस और उनके शार्प माइंड के मेकर्स भी मुरीद हो गए हैं. 

वहीं, दूसरी ओर विवियन के बोरिंग गेम से तंग आकर मेकर्स अब उनपर गिवअप करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में विवियन को छोड़कर मेकर्स का झुकाव अब करणवीर के लिए बढ़ गया है.

इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में विवियन को मेकर्स और सलमान ने पूरी तरह से इग्नोर किया. एक समय पर  विवियन पर पूरा फोकस किया जाता था, लेकिन इस हफ्ते विवियन को किसी भी डिस्कशन का हिस्सा नहीं बनाया गया. 

इससे साफ जाहिर है कि विवियन अपना गेम प्लॉट खो चुके हैं और करणवीर ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए कमर कस चुके हैं. 

करणवीर को फैंस का भी खूब सपोर्ट मिल रहा है. इसलिए अभी तक के हिसाब से इस सीजन के विनर करणवीर मेहरा बन सकते हैं. बाकी तो आने वाला वक्त ही बताएगा.