14 OCT
Credit: Social Media
बिग बॉस 18 का पहला वीकेंड का वार एपिसोड काफी मजेदार रहा. सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स को ग्रैंड प्रीमियर के कुछ मसालेदार क्लिप्स भी दिखाए.
लाइफ कोच अरफीन खान अपने एक क्लिप में शो के कंटेस्टेंट करणवीर मेहरा के बारे में बात करते नजर आए. अरफीन क्लिप में सलमान से कहते दिखे कि उन्हें लगता है कि सभी कंटेस्टेंट्स में करणवीर मेहरा सबसे ज्यादा एग्रेसिव और वॉयलेंट होंगे.
क्लिप दिखाने के बाद सलमान ने करणवीर से पूछा- करणवीर आपके अभी ब्रेकअप (तलाक) भी हुए हैं. कभी ऐसा हुआ है कि उन्होंने धमकी दी हो और FIR कराई हो कि आपने उनपर हाथ उठाया है?
इसपर करणवीर ने साफ इनकार किया. ऐसे में सलमान ने करणवीर से पूछा कि फिर अरफीन खान को उनके बारे में ऐसा क्यों लगता है?
इसपर अरफीन ने सफाई दी कि उन्हें लगता है कि करणवीर की पर्सनैलिटी या तो बहुत कॉम्पिटेटिव है या फिर एग्रेसिव. लेकिन वो एग्रेसिव साइड चुनते हैं.
अरफीन ने सफाई देते हुए कहा कि करणवीर ने लाइफ में बहुत कुछ झेला है. उनके दो बार तलाक भी हो चुके हैं.
वो शायद एग्रेसिव नहीं होंगे, लेकिन हालातों के चलते उनकी पर्सनैलिटी ऐसी बन गई है. इसपर करणवीर ने जवाब दिया- हां, मेरे दो बार तलाक हुए हैं. लेकिन मैंने दोनों में से किसी भी पत्नी पर कभी हाथ नहीं उठाया.
कई बार बहसबाजी हुई, लेकिन मैंने कभी किसी भी एक्स वाइफ के साथ वॉयलेंट बिहेव नहीं किया.