1 साल भी नहीं टिकी दूसरी शादी, गलती का हुआ पछतावा, एक्टर बोला- जो आज हूं वो...

20 May 2024

Credit: KaranVeer Mehra

टीवी के पॉपुलर एक्टर करणवीर मेहरा ने साल 2021 में दूसरी शादी की थी. एक्ट्रेस निधि सेठ संग सात फेरे लेकर दूसरी बार घर बसाया था. 

करणवीर का हुआ तलाक

पर शादी के एक साल बाद ही दोनों अलग रहने लगे. निधि ने एक इंटरव्यू में बताया था कि आर्थिक तंगी, समझदारी और कम्पैटिबिलिटी इशूज दोनों के बीच थे. 

शादी के कुछ समय बाद से ही दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े शुरू हो गए थे. साथ ही निधि का कहना था कि करणवीर काफी गुस्से वाले हैं. 

कई चीजें दोनों के तलाक का कारण बनीं. बता दें कि करणवीर की पहली शादी उनकी बचपन की दोस्त देविका से हुई थी. 9 साल बाद दोनों अलग हो गए थे. 

अब करणवीर, स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आने वाले हैं. एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने जिंदगी में काफी गलतियां कीं.

"इन गलतियों से मैंने काफी चीजें सीखीं. मैं दिमागी तौर पर काफी मजबूत बना हूं. शारीरिक रूप से मैंने खुद पर मेहनत की है."

"मैंने टीवी पर करीब 30-40 शोज किए हैं. लेकिन काम के बेसिस पर आपको रियलिटी शोज नहीं मिलते. मैं मौका ढूंढ रहा था, मुझे काम मिल गया. कुछ चीजें अगर लाइफ में खराब होती हैं तो कुछ अच्छी भी होती हैं."