सक्सेस के नशे में चूर एक्टर ने की दूसरी शादी-हुआ तलाक, जब EX वाइफ बोली- रिश्ते में बेइज्जत...

7 OCT 

Credit: Social Media

'खतरों के खिलाड़ी 14' जीतने के बाद एक्टर करणवीर मेहरा अब सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में नजर आ रहे हैं. 

एक्टर की टूटी दो शादियां

प्रोफेशनल लाइफ में करण इस समय काफी अच्छा कर रहे हैं. लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्होंने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. 

करण का एक नहीं बल्कि दो बार तलाक हो चुका है. एक्टर की पहली शादी 2009 में हुई थी, लेकिन फिर 2018 में दोनों अलग हो गए थे. 

इसके बाद साल 2021 में करण ने निधि सेठ से दूसरी शादी रचाई थी. लेकिन दो साल के अंदर साल 2023 में दोनों का तलाक हो गया था. 

वहीं, ईटाइम्स संग एक पुराने इंटरव्यू में करणवीर की एक्स वाइफ निधि ने एक्टर संग अपने तलाक पर बात की थी. एक्ट्रेस ने करणवीर संग अपनी शादी को एक गलती बताया था. 

निधि ने कहा था- वो मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी. मुझे जब एहसास हुआ कि चीजें ठीक नहीं चल रही हैं, तो मैंने मूव ऑन करने का फैसला कर लिया था. 

मुझे लगता है रिश्ते में हर दिन की लड़ाई को झेलना मुश्किल हो जाता है. ऐसी कंडीशन में हम दोनों कभी साथ नहीं रह सकते थे. 

रिश्ते में मेंटल पीस, एक दूसरे के लिए इज्जत और ईमानदारी बहुत जरूरी होती है. शादी में फाइनेंशियली स्ट्रॉन्ग होना भी जरूरी है. मुझे लगता है कि रिश्ते में टॉकिसिटी नहीं होनी चाहिए. 

वहीं, करणवीर ने अपने दूसरे तलाक पर कहा था- सक्सेस मिलने के बाद मैं लापरवाह हो गया था. मैंने बिना सोचे-समझे सिर्फ एक दिन में शादी करने का फैसला कर लिया था. शायद हम दोनों एक दूसरे के लिए नहीं बने थे.