बिग बॉस विनर करण की एक्स वाइफ ने की दूसरी शादी, मंदिर में ल‍िए सात फेरे

23 JAN 2025

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस निधि सेठ की जिंदगी में दूसरी बार खुशियों ने दस्तक दी है. उन्होंने अपने लव ऑफ लाइफ संग सात फेरे ले लिए हैं. 

निधि ने की दूसरी शादी

निधि ने शादी की तस्वीरें शेयर करके सबको चौंका दिया है. सेरेमनी बेहद ही प्राइवेट तरीके से एक्ट्रेस के होमटाउन बेंगलुरु में हुई. कपल वरमाला पहने मंदिर में खड़ा दिखा. 

फोटोज में निधि ट्रेडिशनल पिंक साड़ी में दुल्हन बनीं बेहद खूबसूरत लगीें. वहीं उनके पति भी कुर्ता पायजामा में कॉम्प्लिमेंट करते दिखे. 

निधि ने कैप्शन में इस गुड न्यूज को शेयर करते हुए अपनी फीलिंग्स बयां कीं. वो लिखती हैं, 'तुमने मुझे दिखाया है कि प्यार कोई संघर्ष नहीं है, बल्कि एक खूबसूरत सफर है.' 

हमारी शादी में हमेशा 'हम' का महत्व 'मैं' से ज्यादा होगा. तुम्हारी अटूट वफादारी और देखभाल मुझे कम्प्लीट और आजाद महसूस कराती है. मुझे भरोसा है कि हमारा बंधन वक्त के साथ हर दिन मजबूत होता जाएगा. 

पिछले दो सालों से तुमने हमारी यादों को खजाने में बदल दिया है और हर खुशी और चुनौती में मेरे साथ खड़े रहे हो. मैं तुम्हारे सपोर्ट, दयालुता और हमारे बीच के खूबसूरत रिश्ते के लिए शुक्रगुजार हूं. 

निधि आगे बोलीं- मेरा सहारा बनने के लिए, मुझे 'हां' कहने के लिए और मेरी जिंदगी को प्यार से भरने के लिए तुम्हारा शुक्रिया. मैं तुमसे प्यार करती हूं 'SK'.

हालांकि निधि ने अपने पति की पहचान तो नहीं बताई, लेकिन इतना जरूर जता दिया है कि वो फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखते हैं. 

निधि की इससे पहले बिग बॉस 18 विनर करण वीर मेहरा से शादी हुई थी, लेकिन शादी के 2 साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया था. दोनों ही इस रिश्ते को जल्दबाजी में हुई अपनी गलती बताते हैं.