करण ने चुम को दी 'लव बाइट', वायरल वीडियो देख भड़के यूजर्स, बताया अश्लील

8 जनवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बिग बॉस 18 में चुम दरंग और करणवीर मेहरा की दोस्ती को प्यार में बदलते देखने में फैंस को खूब मजा आया. धीरे-धीरे ये जोड़ी दर्शकों की फेवरेट भी बन गई है.

चुम को करण ने दी 'लव बाइट'

चुम दरंग और करणवीर मेहरा को अक्सर बातचीत और मस्ती करते देखा जाता है. हालांकि अब दोनों का एक वीडियो सामने आया है, करण, चुम के बाजू पर 'लव बाइट' देते नजर आ रहे हैं.

वीडियो में चुम और करण बाथरूम एरिया में खड़े नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस अपने कपड़े को प्रेस कर रही हैं. करण पीछे से आते हैं और उनके बाजू पर काटना शुरू कर देते हैं.

करणवीर मेहरा की इस हरकत से चुम दरंग नाराज नजर आ रही हैं. अपने बाजू पर निशान देखने के बाद वो करण को घूरती भी हैं. जबकि एक्टर वहां से कुछ कहते हुए चले जाते हैं.

यूजर्स को करणवीर की ये हरकत बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है. कई यूजर्स ने करण को 'चीप' बता दिया है. एक यूजर ने कमेंट किया, '45 साल के आदमी का कैमरा पर ये करना भद्दा लग रहा है.'

दूसरे ने लिखा, 'करण बहुत चीप है. बिग बॉस के घर में वो ये सब कर रहा है. और चुम ऐसे नॉर्थ ईस्ट को रिप्रेजेंट कर रही है?' एक और ने लिखा, 'ये देखने में अश्लील चीज है.'

वहीं कुछ यूजर्स ने इसे करण का चुम के प्रति प्यार बता दिया है. इससे पहले एक बातचीत चुम ने बताया था कि उन्हें करण से बर्थडे Kiss मिली थी.