सुशांत की मौत से हिल गए थे करणवीर, सालों बाद भी नहीं भरे जख्म, बोले- उसे मदद की जरूरत...

6 DEC

Credit: Instagram

सुशांत सिंह राजपूत आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन उनसे जुड़ी यादें और किस्से जब भी शेयर होते हैं, फैंस इमोशनल हो जाते हैं.

करण का छलका दर्द

बिग बॉस के बीते एपिसोड में करणवीर मेहरा से जर्नलिस्ट सौरभ द्विवेदी ने सुशांत संग बॉन्ड पर सवाल किया. करण ने बताया कैसे एक्टर ने उनकी मदद की थी.

करण ने बताया वो सुशांत से 2014 में मिले थे. तब वो करियर में स्ट्रगल कर रहे थे. काफी लो फील करते थे. सुशांत उनके लिए दोस्त नहीं फैमिली था.

उन्होंने कहा- सुशांत ने मेरी काफी मदद की. मैं करियर के लो पॉइंट पर था. वो इंजीनियरिंग स्टूडेंट था. इसलिए काफी क्लियर कट रहता था.

वो लाइफ में सब कुछ प्लान करके चलता था. उसे मालूम था अगले 5 साल में कहां पहुंचना है. उसने मुझे अपने कॉन्टैक्ट्स से मिलवाया. ताकि मुझे काम मिल सके.

उसके पास एक डायरी थी. जिसमें 10-12 डायरेक्टर्स के नाम लिखे थे उनके साथ वो काम करना चाहता था. 2011 तक सुशांत ने लिस्ट के 8-9 डायरेक्टर्स संग काम कर लिया था.

करण ने सुशांत के डिसिप्लेन्ड नेचर और चीजों को प्लान करने के तरीके की तारीफ की. एक्टर ने सुशांत की शॉकिंग डेथ पर भी बात की.

करण के मुताबिक, जब मुझे उनके सुसाइड की खबर मिली, मैं दिल्ली में था. वो मेरी मां और फैमिली के करीब था. अचानक न्यूज देखी तो मैं और मेरी मां हिल गए थे.

करण का कहना है उन्हें कभी नहीं लगा सुशांत को मदद की जरूरत थी. क्योंकि वो लाइफ में काफी शॉर्टेड था. उनकी डेथ की न्यूज शॉकर थी.

सुशांत को 14 जून 2020 को उनके मुंबई अपार्टमेंट में मृत पाया गया था. एक्टर का शव पंखे से लटका मिला था. उनके सुसाइड की गुत्थी आज भी मिस्ट्री है.