2 शादियां टूटीं, तीसरी बार उम्र में छोटी एक्ट्रेस को डेट करेंगे करणवीर? बोले- मैं रेडी हूं

20 JAN

Credit: Instagram

बिग बॉस 18 में दिखे करणवीर मेहरा और चुम दरांग की दोस्ती को प्यार का नाम मिलेगा? ये ऐसा सवाल है जो हर फैंस जानने को बेताब है.

चुम के लिए क्या बोले करण?

शो में उनकी दोस्ती की शुरुआत हुई थी. 3 महीने बिग बॉस के घर में दोनों ने कई बेहतरीन पल बिताए.

चुम-करण की फीलिंग स्क्रीन पर सबको दिखी. लेकिन वे फिनाले तक इस रिश्ते को दोस्ती का नाम देते रहे. पर अब करण ने फीलिंग्स को कबूला है.

न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू ने करण ने एक्ट्रेस संग अपने रिश्ते को बयां किया. डेटिंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो तैयार हैं.

करण से पूछा गया क्या वो शो के बाहर भी चुम संग रोमांटिक बॉन्ड बनाकर रखेंगे? जवाब में एक्टर ने कहा- वो तो वही बताएंगी, मैं तो रेडी हूं.

इसका मतलब इस रिश्ते के लिए करण पूरी तरह तैयार हैं. उन्हें बस चुम के जवाब का इंतजार है. देखते हैं वे कब अपना रिश्ता ऑफिशियल करते हैं.

क्योंकि ये तो सभी बीबी फैंस जानते हैं दोनों प्यार में हैं. लेकिन एक्टर का 2 बार तलाकशुदा होना, उम्र में बड़ा होना चुम की फैमिली को अखर सकता है.

इसलिए पहले दिन करण ने क्लियर किया है जो चुम का फैसला होगा उन्हें मंजूर रहेगा. उनके मुताबिक, फैसला लड़की के हाथ में होता है.

शो में करण-चुम की नजदीकियां सबने देखी. दोनों को कई दफा बाथरूम में साथ जाते हुए देखा गया. इसका काफी मजाक भी उड़ा.