बिग बॉस में जीते 50 लाख, डेढ़ महीने बाद भी नहीं मिली फीस, करण बोले- टैक्स नहीं दूंगा

24 FEB

Credit: Instagram

बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा चर्चा में बने हुए हैं. भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में वो गेस्ट बने.

करण को नहीं मिली फीस

यहां करणवीर ने अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से भारती-हर्ष को खूब एंटरटेन किया. हर्ष-करण ने एक दूसरे को रोस्ट भी किया.

करण ने खुलासा किया कि उन्हें अभी तक बिग बॉस 18 की प्राइज मनी नहीं मिली है. उन्हें 50 लाख विनिंग अमाउंट मिलेगा.

हर्ष ने करण को बताया कि 50 लाख में से टैक्स भी कटेगा. तब एक्टर ने मजाक में कहा वो टैक्स नहीं देंगे. 

फिर हंसते हुए कहा- दूंगा सारे टैक्स दूंगा. खतरों के खिलाड़ी का पैसा आ गया है, उसके पैसों की थोड़े दिनों में गाड़ी आ रही है.

करण ने बताया कि उन्होंने खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस 18 से पहले कभी कलर्स के साथ काम नहीं किया था.

उन्होंने बताया फैंस की तरफ से जो प्यार उन्हें अब मिल रहा है वो उससे खुश हैं. पहले लोग उनके कैरेक्टर को प्यार देते थे.