सनी लियोनी संग दिए इंटीमेट सीन, 10 घंटे तक चली शूटिंग, एक्टर बोला- थक गया था 

27 JAN

Credit: Instagram

बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा अब स्टार बन चुके हैं. बैक टू बैक दो रियलिटी शो जीतने के बाद वो चर्चा में बने हुए हैं.

साथ दिखे करण-एल्विश

करण ने एल्विश यादव के पॉडकास्ट में शिरकत की. यहां उन्हें जमकर रोस्ट किया गया. लेकिन करण ने भी यूट्यूबर पर खूब सटायर मारे.

करण से फिल्म रागिनी MMS2 में उनके किसिंग सीन पर सवाल किए गए. एक्टर ने ग्लैमरस सनी लियोनी संग इंटीमेट सीन्स दिए थे.

करण और सनी लियोनी को शावर के नीचे रोमांस करते हुए देखा गया था. इस पर करण ने मजे लेते हुए कहा- वो आखिरी बार था जब मैं नहाया था.

दोनों ने किस सीन किया था. करण ने कहा- मैंने अपने दोस्तों को ये सीन दिखाया था, उनमें से 4 तो डिप्रेशन में चले गए हैं. अभी तक उससे निकले नहीं हैं.

एल्विश ने पूछा- उस दिन के लिए कितने व्रत रखे थे? करणवीर ने जवाब में कहा- व्रत नहीं मैंने तो खूब खाया था, क्योंकि बहुत एनर्जी चाहिए थी. मजा आया था.

करण ने बताया उनके इंटीमेट सीन्स का शूट काफी लंबा चला था. सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक शूटिंग हुई थी. एक वक्त वो थक भी गए थे.

फैंस को करण और एल्विश का ये शो काफी पसंद आया है. करणवीर ने अपने वनलाइनर्स और पावरफुल पंच से शो को एंटरटेनिंग बनाया.

बिग बॉस 18 विनर करण को फैंस जल्द स्क्रीन पर देखना चाहते हैं. सलमान खान के शो में उनकी चुम दरांग संग दोस्ती पसंद की गई.