46 साल के हीरो की तीसरी दुल्हन बनेगी एक्ट्रेस? रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, बोली- उन्होंने मुझसे...

25 JAN 2025

Credit: Instagram

अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली एक्ट्रेस चुम दरांग को बिग बॉस 18 से खास पहचान मिली है. शो में चुम को काफी पसंद किया गया. 

करणवीर संग रिश्ते में चुम?

चुम बिग बॉस 18 के टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं. शो में चुम के क्यूट अंदाज में हिंदी बोलने से लेकर करणवीर मेहरा संग उनके बॉन्ड को काफी पसंद किया गया. 

Credit: Credit name

शो में करणवीर ने चुम के लिए खुलकर अपनी फीलिंग्स का इजहार किया था. लेकिन चुम ने कहा था कि वो बाहर आकर बताएंगी कि वो करणवीर के साथ रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़ाना चाहती हैं या नहीं. 

Credit: Credit name

अब शो खत्म होने के बाद चुम से पूछा गया कि उनके और करणवीर के बीच क्या रिश्ता है?

Credit: Credit name

इसके जवाब में चुम ने टेलीचक्कर संग बातचीत में कहा- मैंने भी करणवीर के कुछ इंटरव्यू देखे हैं, जहां वो बोल रहा है कि रिश्ता लड़की पर डिपेंड करता है. 

Credit: Credit name

लेकिन करणवीर ने अब तक मुझसे रिलेशनशिप के बारे में कुछ पूछा नहीं, तो मैं कैसे कोई जवाब दे सकती हूं. 

Credit: Credit name

चुम ने ये भी बताया कि बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीतने के बाद करणवीर को काफी धमकियां भी मिल रही हैं.

Credit: Credit name

बता दें करणवीर की दो शादियां टूट चुकी हैं. करण की पहली शादी साल 2009 में देविका मेहरा से हुई थी, लेकिन कुछ सालों में उनका तलाक हो गया था. इसके बाद 2021 में उन्होंने निधि सेठ से दूसरी शादी की थी, जो 2 साल में ही खत्म हो गई थी.

Credit: Credit name

अब करणवीर चुम दरांग के प्यार में हैं. अगर करणवीर आगे जाकर चुम संग शादी करते हैं तो ये उनकी तीसरी शादी होगी. फैंस भी दोनों को साथ देखना चाहते हैं. 

Credit: Credit name