2 बार झेला तलाक, टूटा पिता बनने का सपना, बच्चा गोद लेना चाहता था एक्टर, लेकिन...

4 FEB

Credit: Instagram

बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा से चर्चा में रहे हैं.

बच्चा गोद लेना चाहते थे करण

उनकी दो शादियां टूटी हैं. तलाक के बाद वो फिर से प्यार में हैं. बिग बॉस में उनकी चुम दरांग संग नजदीकियां सबने देखी थीं.

46 साल के करणवीर को बच्चों का बेहद शौक है. अगर उनकी शादियां नहीं टूटी होती तो आज उनके भी बच्चे होते.

सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में करणवीर ने बताया कि उन्हें बच्चों का शौक है. उन्होंने पेरेंट बनने के लिए अडॉप्शन की कोशिश की थी.

लेकिन ऐसा किसी वजह से हो नहीं पाया था. फिर उनकी बहन के बच्चे हुए. उन्हें वो अपने बच्चों जितना प्यार करते हैं.

करण ने कहा उनकी बहन के बच्चे उनके लिए सब कुछ हैं. अब उन्हें अपना बच्चा न होने की कमी नहीं खलती है. वो बहन के बच्चों को पैंपर करके रखते हैं.

करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 में भी बहन के बच्चों को मिस करते दिखे थे. फैमिली वीक में उन्होंने बहन से बच्चों को शो में ना लाने पर शिकायत भी की थी.