'लाडले' विवियन को हराकर कैसे करणवीर मेहरा ने जीती ट्रॉफी? पीछे छूटा रजत का फैंडम

20 JAN 2025

Credit: Instagram

कहते हैं गेम ऐसा खेलो कि सबकी जुबान पर बस आपका नाम हो. करणवीर ने सीजन 18 में ऐसी छाप छोड़ी कि ये 'करणवीर मेहरा शो' बन गया.

करणवीर को मिली ट्रॉफी

आज वो बिग बॉस 18 के विनर बन चुके हैं. खतरों के खिलाड़ी 14 की ट्रॉफी उठाने के बाद वो कलर्स के दूसरे बड़े शो के विजेता बने हैं.

एक शेर जो 6 हफ्तों तक थोड़ा शांत रहा. लेकिन जब उसे ललकार मिली तो फिर किसी को नहीं बख्शा. ऐसी दहाड़ लगाई कि कोई उसे रोक नहीं सका.

करणवीर ने पहले अपने वनलाइनर्स, शायरी और मस्तमौला अंदाज से दिल जीता. फिर दोस्ती-प्यार के रंग दिखाए. बेबाक गेम खेलकर बताया कि वो इस शो के मास्टरमांइड हैं.

एक्टर को शो में सबसे ज्यादा टारगेट किया गया. लेकिन कभी करणवीर ने अपने गेम पर इसका फर्क नहीं पड़ने दिया. हंसते-हंसते बैशिंग ली. अपने स्टैंड पर कायम रहे.

फैंस को करण एंटरटेनमेंट का कंप्लीट पैकेज लगे. इंडस्ट्री के लोगों का उन्हें भरपूर सपोर्ट मिला. चुम संग उनकी क्यूट केमिस्ट्री से फैंस कनेक्ट हुए.

करण को विवियन से थ्रेट था. क्योंकि मेकर्स ने पहले ही दिन उन्हें टॉप 2 घोषित कर दिया था. गेम में मेकर्स और चैनल के लाडले से आगे निकलना करण के लिए आसान नहीं था.

अपने गेम को इंप्रूव कर करण ने साबित किया चाहे उनका फैंडम विवियन से कम हो. लेकिन बिग बॉस के गेम को वो बेहतर समझते हैं. तभी तो फराह ने उन्हें कॉम्प्लीमेंट दिया था.

यूट्यूबर रजत दलाल, जिन्हें जिताने के लिए एल्विश यादव ने आईफोन गिवअवे अनाउंस किया, अपनी आर्मी के साथ मीटअप्स किए. फिर भी वो जीत नहीं सके.

इससे मालूम पड़ता है करणवीर की पॉपुलैरिटी के आगे रजत-विवियन पिछड़ गए हैं. फैंस का मानना है अपने करियर की आगे की जर्नी में करण शाइन करने वाले हैं.

टीवी इंडस्ट्री में करण ने भले ही सालों काम किया. लेकिन उनके लिए खतरों के खिलाड़ी 14 की जीत टर्निंग पॉइंट रही. अब बिग बॉस जीतने के बाद वो और बड़े स्टार बन चुके हैं.