20 SEPT
Credit: Instagram
कहते हैं एक्टर की जिंदगी में एक शो आता है जो उसे स्टार बनाता है. उस शो से एक्टर को ऐसी माइलेज मिलती है कि उसके सितारे बुलंदियों पर छा जाते हैं.
करणवीर मेहरा भी उन्हीं में से एक हैं. इन दिनों वो खतरों के खिलाड़ी 14 में अपना डेयरिंग अंदाज दिखाकर हर किसी को हैरान कर रहे हैं.
अटकलें हैं सीजन14 के विनर वो ही बने हैं. स्टंट शो में करण ने अपनी परफॉर्मेंस और सेंस ऑफ ह्यूमर से फैंस का दिल जीता है. इस शो में उनकी छिपी हुई पर्सनैलिटी बाहर आई है.
ऑडियंस का जैसा प्यार इस वक्त करणवीर को मिल रहा है. शायद ही इससे पहले मिला हो. जबकि वो पिछले 19 सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं.
करण सालों से टीवी में काम कर रहे हैं लेकिन अभी तक किसी बड़े शो के टॉप हीरो नहीं बन पाए. सक्सेसफुल एक्टर्स की लिस्ट में उनकी गिनती ना के बराबर होती है.
करण टीवी शो बीवी और मैं, रीमिक्स, सती, बहनें, पवित्र रिश्ता, अमृत मंथन, पुकार में दिखे. फिल्म रागिनी MMS 2, मेरे डैड की मारुती में भी वो नजर आए.
करणवीर के करियर को खतरों के खिलाड़ी 14 में आकर बूस्ट मिला है. उनकी रियल पर्सनैलिटी फैंस को भा गई है. रोहित शेट्टी भी उनसे इंप्रेस्ड हैं.
फैंस को उम्मीद है करण को स्टंट शो से करियर में बड़ा फायदा होने वाला है. देखना होगा अगली बार वो कब स्क्रीन पर लौटते हैं.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो करण तलाकशुदा हैं. उनकी दो बार शादी टूटी है. उनकी दसरी शादी एक्ट्रेस निधि सेठ से हुई थी. ये शादी बस 2 साल चली.