करीना-करिश्मा कपूर ने मांगा पीएम मोदी से ऑटोग्राफ, लेटर में लिखवाया बच्चों का नाम

11 DEC

Credit: Instagram

मंगलवार को बॉलीवुड के कपूर खानदान ने पीएम नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की. शोमैन राज कपूर की 100वीं जयंती के मौके पर रखे गए फिल्म फेस्टिवल के लिए पीएम को इनवाइट किया.

पीएम से मिली कपूर फैमिली

करीना कपूर, सैफ, आलिया भट्ट, नीतू कपूर, रणबीर, करिश्मा, बबीता, रिद्धिमा, अरमान जैन, अनीषा मल्होत्रा जैन, निखिल नंदा, आदर जैन, निताशा नंदा पीएम से मिले.

करीना कपूर-करिश्मा समेत बाकी मेंबर्स ने इंस्टा पर पीएम संग मुलाकात की अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं. कपूर सिस्टर्स ने पीएम से ऑटोग्राफ मांगा.

करीना ने एक फोटो शेयर की है जिसमें पीएम मोदी ने लिखा है- टिम एंड जेह...पेज पर दोनों बच्चों के नाम लिखने के बाद पीएम ने ऑटोग्राफ दिया.

करिश्मा कपूर ने भी पीएम मोदी से अपने बच्चों के लिए ऑटोग्राफ लिया. कपूर फैमिली ने पीएम का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है.

करीना ने पीएम से मुलाकात को गर्व का पल बताया. वो लिखती हैं- राज कपूर की 100वीं जयंती के लिए आपका सपोर्ट, अटेंशन मिलना हमारे लिए मायने रखता है.

करीना ने जो फोटोज शेयर की हैं उनमें कपूर फैमिली से पीएम बातचीत करते नजर आते हैं. सबसे पीएम ने एक-एक कर मुलाकात की. सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

राज कपूर के 100वें जन्मदिन पर भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को सेलिब्रेट किया जाएगा. शोमैन की आइकॉनिक फिल्मों को ''राज कपूर 100 फिल्म फेस्टिवल'' में दिखाया जाएगा.

ये फिल्म फेस्टिवल 13-15 दिसंबर को रखा गया है. जहां राज कपूर की 10 फिल्में, 40 शहरों के 135 सिनेमाघरों में दिखाई जाएंगी.