'बंद करो सब, अकेला छोड़ दो हमें', हाथ जोड़कर बोलीं करीना कपूर, पैपराजी पर बरसीं

20 जनवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और उनका परिवार लगातार खबरों में बना हुआ है. 16 जनवरी की रात करीना के घर पर चोर घुसा था, जिसने उनके पति और एक्टर सैफ अली खान पर हमला किया.

भड़कीं करीना कपूर

हमले के बाद से सैफ अली खान मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. उनका इलाज चल रहा है. इस बीच पैपराजी लगातार करीना और सैफ के घर के बाहर छाई हुई है.

इस चीज से तंग आकर अब करीना कपूर ने पैपराजी को लताड़ दिया है. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर कर कहा है कि उन्हें अकेला छोड़ दिया जाए.

उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- 'ये सब अभी बंद करो. थोड़ा तो दिल रखो. भगवान के लिए हमें अकेला छोड़ दो.' इससे साफ है कि करीना खुद पर लगातार बनी लाइमलाइट से तंग आ गई है.

सैफ अली खान पर हमले के बाद भी करीना कपूर खान की टीम ने परिवार के लिए प्राइवसी की मांग की थी. एक्ट्रेस ने बयान में लोगों से किसी तरह के कयास न लगाने और अफवाहों से दूर रहने की दरखवास्त की थी.

एक्टर सैफ अली खान, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. यहां उनकी सर्जरी हुई हैं. घर में घुसे चोर ने सैफ पर 6 बार चाकू से वार किया था. चाकू का टुकड़ा उनकी रीढ़ के पास फंसा था, जिसे ऑपरेशन से निकाला गया.

करीना कपूर और पटौदी परिवार लगातार अस्पताल के चक्कर लगा रहा है. सभी का फोकस सैफ की रिकवरी पर है. एक्टर फिलहाल पहले से बेहतर हैं और तेजी से रिकवर कर रहे हैं.