मंगेतर की बांहों में कपूर खानदान का लाडला, बीच पर हुआ रोमांटिक, जल्द बनेगा दूल्हा

29 DEC 2024

Credit: Instagram

करीना और करिश्मा कपूर के कजिन ब्रदर आदर जैन लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. आदर का कुछ समय पहले ही लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी संग रोका हुआ. 

मंगेतर की बांहों में आदर

रोका सेरेमनी के बाद से आदर अपनी मंगेतर अलेखा संग टाइम स्पेंड करने या उनपर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.

आदर इस समय थाईलैंड में मंगेतर अलेखा संग रोमांटिक टाइम स्पेंड कर रहे हैं. रोमांटिक वेकेशन से उन्होंने कुछ तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की हैं. 

एक फोटो में आदर समंदर में लेडी लव अलेखा संग बोट राइड एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. हसीन वादियों के बीच आदर मंगेतर की बांहों में रोमांटिक होते दिखे. 

दोनों ने कैमरे में देखकर पोज दिया. अलेखा और आदर की केमिस्ट्री और उनके बॉन्ड पर फैंस दिल हार रहे हैं.

वेकेशन से आदर ने अपनी भी सिंगल फोटो शेयर की है, जिसमें वो रेड शॉर्ट्स पहने बीच पर चिल करते नजर आ रहे हैं. 

कपल की बात करें तो दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगे. हालांकि, वेडिंग डेट अभी सामने नहीं आई है. देखना दिलचस्प होगा कि कपूर खानदान में कब शहनाई बजती है.