30 July 2024
Credit: Social Media
करीना कपूर खान अपनी वर्क लाइफ के साथ अपने बच्चों और पति सैफ पर भी पूरा ध्यान देती हैं.
बिजी शेड्यूल होने के बावजूद करीना बच्चों के लिए वक्त निकाल लेती हैं. तैमूर की नैनी ललिता डिसिल्वा ने करीना को एक बेहतरीन मां बताया है.
Hindi Rush को दिए इंटरव्यू में तैमूर की नैनी ललिता ने एक्ट्रेस की स्रिचुअल साइड के बारे में भी खास खुलासा किया.
ललिता डिसिल्वा ने कहा- करीना अपनी मां बबीता की तरह क्रिश्चियैनिटी फॉलो करती हैं.
वो मुझसे पूछती थीं कि क्या तुम्हें भजन गाना पसंद है तो मेरे बच्चों (तैमूर और जेह) को भी भजन सुनाओ. मैं भी उन्हें भजन सुनाती थी.
करीना मुझसे खासतौर पर पंजाबी भजन 'एक ओंकार' प्ले करने के लिए भी कहती थीं. उन्हें पता है कि बच्चों को पॉजिटिव वातावरण में रखना कितना ज्यादा जरूरी है.
करीना की तारीफ करते हुए ललिता ने कहा- वो अपने बच्चों के प्रति काफी लविंग हैं. वो बेहद डिसिप्लिन और पंक्चुअल हैं.
मुझे लगता है कि वो इस चीज में अपनी मां बबीता की तरह हैं, क्योंकि वो भी बहुत डिसिप्लिन हैं.
मैंने करीना का बचपन नहीं देखा है, लेकिन उन्होंने मुझे बताया है कि उनकी मां काफी डिसिप्लिन थीं. वो उनकी पढ़ाई और टाइमटेबल पर पूरा ध्यान देती थीं.