7 अक्टूबर 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
अजय देवगन स्टारर इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिंघम अगेन' दीवाली के मौके पर रिलीज के लिए तैयार है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च किया गया.
फिल्म में रामायण का रिफरेंस साफ नजर आता है. ट्रेलर में कई मौकों पर इसे दिखाया भी गया है.
वहीं फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुई करीना कपूर खान ने इस पर बात की और हिंट दिया कि वो सीता के किरदार में नजर आएंगी.
करीना फिल्म में अजय देवगन की पत्नी अवनी का रोल निभा रही हैं, जब उनसे रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के बारे में पूछा गया...
तो करीना ने बड़ा ही स्मार्ट जवाब दिया. वो बोलीं- 'रामायण में सीता ना हो और रोहित शेट्टी की फिल्म में करीना ना हो ऐसा हो नहीं सकता.'
करीना की ये बेबाकी और हाजिरजवाबी उनके फैन्स को भी खूब पसंद आई. कमेंट कर यूजर्स उन्हें ब्यूटी विद ब्रेन्स का टैग दे रहे हैं.
वैसे करीना की बात सही भी है, कुछ फिल्मों को छोड़ दें तो करीना रोहित शेट्टी की लगभग सभी फिल्मों में लीड एक्ट्रेस होती हैं.
वो इससे पहले रोहित शेट्टी के साथ गोलमाल फ्रेंचायजी का भी हिस्सा रही हैं, और सिंघम रिटर्न्स में भी करीना कपूर ही लीड एक्ट्रेस थीं.
सिंघम अगेन में अजय-करीना, राम-सीता तो वहीं रणवीर सिंह हनुमान और टाइगर श्रॉफ को लक्ष्मण के किरदार में ढाला गया है. वहीं रावण अर्जुन कपूर और विभीषण दीपिका पादुकोण होंगे.