16 OCT 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड की डीवा करीना कपूर को यूं तो किसी बात का फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन जब वो मां बनी थीं तो एक बड़ी कंट्रोवर्सी हुई थी, जिसका उनपर गहरा असर पड़ा था.
करीना ने मिस मालिनी को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब बड़े बेटे तैमूर अली खान के नाम पर बवाल मचा था तो उन्हें कितना बुरा लगा था.
उसके बाद से पैपराजी तैमूर के पीछे पड़ गया था, करीना ने बताया कि कई बार वो सिचुएशन संभालने में मुश्किल हो जाती थी.
करीना ने कहा- मेरे दादाजी ने हमें समझाया था कि अगर वो आपके बारे में बात कर रहे हैं तो ठीक है, नहीं करेंगे तो दिक्कत होगी.
अगर आपको सुपरस्टार बनना है तो इसे बर्दाश्त करना सीखना होगा, नहीं तो ये जगह आपके लिए नहीं है. पत्थर का दिल होना चाहिए.
बिल्कुल मुझ पर इस बात का असर पड़ा था कि लोग तैमूर के नाम पर बोल रहे हैं, उसे तो एहसास भी नहीं था कि इतना ड्रामा चल रहा है.
अब लोग कहते हैं कि ठीक है जो हुआ, लेकिन तब लोग उसके नाम में ही बहुत इंटरेस्टेड थे. लेकिन क्यों, वो इतना छोटा है, आप उसे जानते भी नहीं.
करीना आगे बोलीं- लेकिन अब तैमूर थोड़ा समझने लगा है कि पैप कल्चर क्या है. लेकिन फिर भी मुझे उसे याद दिलाना पड़ता है ये कि तुम्हारे वजह से नहीं हमारी वजह से तुम्हारे पीछे हैं.
तुमने कुछ नहीं किया है, तो उसे समझ आने लगा है. सैफ इस मामले में थोड़ा चिल रहते हैं कि वक्त पर सब समझ जाएगा. इसलिए मैं इंस्टाग्राम से थोड़ी दूरी बनाकर रखती हूं.