पति की बांहों में रोमांटिक हुई पटौदी परिवार की बहू, समंदर किनारे किया Kiss, सिजलिंग केमिस्ट्री पर फैंस फिदा

2 NOV

Credit: Social Media

कपूर परिवार की लाडली बेटी और पटौदी परिवार की बहू करीना कपूर खान इन दिनों विदेश में पति सैफ और बच्चों संग वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं.

सैफ संग करीना का रोमांस

Credit: Credit name

करीना ने पति संग वेकेशन से कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर फैंस खुशी से गदगद हो गए हैं. 

Credit: Credit name

सैफ और करीना तस्वीरों में एक दूसरे संग कोजी होते नजर आ रहे हैं. समंदर किनारे दोनों एक दूजे की बांहों में बांहें डाले रोमांटिक होते देखे जा सकते हैं. 

Credit: Credit name

वेकेशन फोटोज में सैफ अपनी डार्लिंग वाइफ करीना को Kiss करते भी नजर आ रहे हैं. करीना भी पति पर प्यार लुटाती दिखीं. 

Credit: Credit name

पति संग रोमांटिक फोटोज शेयर करते हुए करीना ने लिखा- दिवाली सनसेट मेरे प्यार के साथ. 

Credit: Credit name

करीना और सैफ की सिजलिंग केमिस्ट्री ने फैंस की धड़कनों को तेज कर दिया है. फैंस कपल पर प्यार लुटा रहे हैं. 

Credit: Credit name

एक यूजर ने लिखा- मेरा फेवरेट कपल. दूसरे ने लिखा- आप दोनों साथ में बेस्ट लगते हो. वहीं, कई यूजर्स हार्ट इमोजी के साथ प्यार लुटा रहे हैं.

Credit: Credit name

करीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों 'सिंघम अगेन' में नजर आ रही हैं. फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है. 

Credit: Credit name