2 NOV
Credit: Social Media
कपूर परिवार की लाडली बेटी और पटौदी परिवार की बहू करीना कपूर खान इन दिनों विदेश में पति सैफ और बच्चों संग वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं.
Credit: Credit name
करीना ने पति संग वेकेशन से कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर फैंस खुशी से गदगद हो गए हैं.
Credit: Credit name
सैफ और करीना तस्वीरों में एक दूसरे संग कोजी होते नजर आ रहे हैं. समंदर किनारे दोनों एक दूजे की बांहों में बांहें डाले रोमांटिक होते देखे जा सकते हैं.
Credit: Credit name
वेकेशन फोटोज में सैफ अपनी डार्लिंग वाइफ करीना को Kiss करते भी नजर आ रहे हैं. करीना भी पति पर प्यार लुटाती दिखीं.
Credit: Credit name
पति संग रोमांटिक फोटोज शेयर करते हुए करीना ने लिखा- दिवाली सनसेट मेरे प्यार के साथ.
Credit: Credit name
करीना और सैफ की सिजलिंग केमिस्ट्री ने फैंस की धड़कनों को तेज कर दिया है. फैंस कपल पर प्यार लुटा रहे हैं.
Credit: Credit name
एक यूजर ने लिखा- मेरा फेवरेट कपल. दूसरे ने लिखा- आप दोनों साथ में बेस्ट लगते हो. वहीं, कई यूजर्स हार्ट इमोजी के साथ प्यार लुटा रहे हैं.
Credit: Credit name
करीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों 'सिंघम अगेन' में नजर आ रही हैं. फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है.
Credit: Credit name