4 SEPT 2024
Credit: Instagram
करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ट्रेलर में उनकी पावरफुल परफॉर्मेंस नजर आई.
ट्रेलर लॉन्च इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें करीना ने शाहिद नाम का जिक्र आने पर मजेदार रिएक्शन दिया.
अब आप सोच रहे हैं यहां शाहिद कपूर की बात हो रही है. तो नहीं. शाहिद कपूर की तो नहीं लेकिन उनकी फिल्म 'शाहिद' का जिक्र था.
इवेंट में एक रिपोर्टर ने डायरेक्टर हंसल मेहता से शाहिद फिल्म से जुड़ा सवाल किया. इस दौरान करीना का रिएक्शन देखने लायक था.
करीना कपूर ऊपर की तरफ इधर-उधर देखती नजर आईं. बीच-बीच में एक्ट्रेस किसी रिपोर्टर से इशारे में बातचीत करती दिखीं.
कभी गंभीर होकर वो रिपोर्टर का सवाल सुन रही थीं. तो कभी खिलखिलाकर हंसती नजर आईं. यूजर्स का मानना है करीना थोड़ा अनकंफर्टेबल थीं.
लोगों ने करीना की स्माइल को फेक बताया. यूजर ने लिखा- करीना अनकंफर्टेबल दिख रही हैं. शाहिद नाम सुनकर उनका एक्सप्रेशन बदला है.
मालूम हो, करीना और शाहिद कपूर कभी रिलेशन में थे. दोनों की फिल्म 'जब वी मेट' सुपरहिट थी. वे सालों पहले मूवआन कर चुके हैं.