लाल साड़ी में छाईं करीना, आकाश-श्लोका ने लूटी लाइमलाइट, कपूर खानदान में जश्न का माहौल

21 Feb 2025

Credit: Yogen Shah

कपूर खानदान में जश्न का माहौल है. हो भी क्यों न, रणधीर कपूर की बहन के बेटे आदर जैन अपनी गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी से शादी जो करने वाले हैं.

आदर-आलेखा कर रहे शादी

आदर और अलेखा, शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. सेलिब्रेशन का हिस्सा पूरा परिवार है. करीना कपूर खान से लेकर करिश्मा कपूर, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, नीतू कपूर समेत आकाश अंबानी और श्लोका मेहता भी शामिल हुई हैं.

सोशल मीडिया पर गेस्ट्स के शादी में आने की तस्वीरें सामने आई हैं. करीना लाल और गोल्डन साड़ी में सैफ अली खान के साथ पहुंची हैं. बता दें कि करीना ने जो साड़ी पहनी है जो डिजाइनर ऋतु कुमार ने डिजाइन की है.

करिश्मा कपूर ने लाइट ग्रे साड़ी पहनी. बालों को बन में बांधा हुआ था और रेड लिपस्टिक से लुक कम्प्लीट किया था. करिश्मा बहुत सुंदर लग रही थीं.

इसके अलावा आकाश अंबानी और श्लोका मेहता भी इस शादी का हिस्सा रहे. आकाश ब्लू सूट में और श्लोका नियॉन ग्रीन और येलो बनारसी लहंगे में नजर आईं. 

सैफ अली खान ने ब्लैक कुर्ता और व्हाइट पायजामी पहनी थी. इसके साथ लेदर शूज कैरी किए थे. सैफ का क्लीन लुक काफी जबरदस्त लग रहा था. 

आलिया भट्ट भी साड़ी पहनकर शादी में पहुंचीं. बेबी पिंक कलर की शिमरी साड़ी में आलिया एकदम डॉल जैसी दिख रही थीं. बालों को बन के रूप में बांधा हुआ था. न्यूड मेकअप किया था.

नीतू कपूर ने मस्टर्ड और मल्टी कलर बनारसी लहंगा-चोली पहनी थी. लेदर पर्स और ओपन हेयर के साथ लुक कम्प्लीट किया था. 

रणबीर कपूर पत्नी आळिया और जीजा जी के साथ शादी में आए. रणबीर ने ग्रीन और ग्रे वर्क वाला कुर्ता पहना था, जिसके साथ व्हाइट पायजामी कैरी की हुई थी. मोजड़ी के साथ लुक कम्प्लीट किया था.

नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहणी ने क्रीम कलर का लहंगा पहना था, जिसपर व्हाइट थ्रेड वर्क हुआ था. ओपन हेयर और न्यूड मेकअप से लुक कम्प्लीट किया हुआ था. 

रिद्धिमा की बेटी समायरा कपूर साहणी ने लाइट ब्लू और सिल्वर लहंगा-चोली पहनी थी. हल्के मेकअप और सिम्पल लुक से इन्होंने लाइमलाइट लूटी.