करीना के नाम एक भी घर नहीं, सैफ हैं सारी प्रॉपर्टी के मालिक, एक्ट्रेस बोलीं- मैं स्ट्रगल...

21 July 2024

Credit: Kareena Kapoor

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान, पति सैफ अली खान और दोनों बेटों तैमूर और जेह संग बांद्रा के एक अपार्टमेंट में रहती हैं. करोड़ों की कीमत वाला ये अपार्टमेंट सैफ के नाम पर है.

करीना के पास नहीं कोई घर

हाल ही में The Week संग बातचीत में करीना ने इस बात का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि भले ही वो इंडस्ट्री की हाइएस्ट पेड़ एक्ट्रेस क्यों न हों, लेकिन उनके नाम कोई प्रॉपर्टी नहीं.

करीना ने कहा- मेरा स्ट्रगल ये है कि मैं अपने पति के घर में रहती हूं. मेरे पास अपनी कोई प्रॉपर्टी नहीं जो मेरे नाम हो. हालांकि, करीना ने अपनी फीस को ध्यान में रखते हुए ये बात मजाक में कही. 

इंटरव्यू में करीना से पूछा गया कि करीना आपके मुंबई में कितने घर हैं? करीना ने कहा- मैं सैफ के घर में रहती हूं. बांद्रा वाला घर मेरे पति सैफ के नाम पर है.

"हम दोनों यहां आपके सामने इंटरव्यू में बैठे हैं और इंटरव्यू कर रहे हैं. देखो, मैं ये जवाब दे रही हूं, कितना स्ट्रगल मुझे करना पड़ रहा है."

बता दें कि करीना को आखिरी बार फिल्म 'क्रू' में देखा गया था. इसमें करीना के साथ तब्बू और कृति सेनन भी लीड रोल में नजर आई थीं. 

करीना, जल्द ही रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स का हिस्सा होने वाली हैं. वो 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगी. अजय देवगन, दीपिका पादुकोण और अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी.