15 DEC 2024
Credit: Instagram
करीना कपूर खान भले ही 44 साल की हो चुकी हैं लेकिन अपने गॉर्जियस लुक्स और बेहतरीन एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लेती हैं.
करीना उम्र छुपाने में भी विश्वास नहीं रखती हैं, वो हर लुक को बिंदास फ्लॉन्ट करती हैं. लेकिन पाकिस्तान की एक एक्ट्रेस को शायद ये रास नहीं आया.
नादिया ने एक मेकअप आर्टिस्ट की वीडियो को शेयर किया जहां करीना के मेकअप और झुर्रियों पर कमेंट किया हुआ था.
फोटो में करीना के मेकअप और फाइन लाइन्स पर कमेंट कर बताया गया था कि इसे कवर किया जा सकता था, जो कि नहीं किया गया.
पोस्ट में लिखा- यहां तक कि अच्छे से अच्छा मेकअप आर्टिस्ट भी झुर्रियों, चेहरे के फाइन लाइन्स, और स्किन टेक्सचर को ठीक कर सकता है.
नादिया के शेयर करते ही सोशल मीडिया पर उनकी किरकिरी होने लगी. करीना के फैंस ने उनकी खूब क्लास लगाई.
फैंस ने लिखा- क्योंकि करीना ने आपकी तरह कोई सर्जरी नहीं कराई. वो नैचुरल ब्यूटी हैं और अपनी उम्र को दिखाने में उन्हें कोई परहेज नहीं है.
वहीं कई और ने लिखा- सच में नादिया, अब आप दूसरी एक्ट्रेसेज की उम्र को क्रिटिसाइज करेंगी, और कोई काम नहीं है क्या?
बता दें, नादिया पाकिस्तान सिनेमा की एक्ट्रेस होने के साथ-साथ अपना मेकअप स्टूडियो भी चलाती हैं. उनके फैंस ने जस्टिफाई किया कि वो करीना नहीं बल्कि मेकअप आर्टिस्ट की बात कर रही थीं.