घबराहट में इधर-उधर भागती दिखीं करीना, नौकरों से की बात, देर रात का पहला वीड‍ियो

16 जनवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सैफ अली खान पर हमले के बाद करीना कपूर का एक वीडियो वायरल हो गया है. सोशल मीडिया पर छाए इस वीडियो में करीना को परेशान हालत में देखा जा सकता है.

सैफ अली खान पर हुआ हमला

सैफ अली खान पर बीती रात 2 बजे एक चोर ने चाकू से वार किया था. शख्स ने एक्टर पर 6 बार वार किया, जिससे वो घायल हो गए. सैफ को दो गहरे घाव हुए हैं.

इस बीच करीना कपूर खान का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो सैफ पर हमला होने के बाद का है. इसमें करीना परेशानी में चलती दिख रही है.

वीडियो में करीना के साथ उनकी स्टाफ मेंबर्स को भी देखा जा सकता है. स्टाफ की महिला डरी हुई नजर आ रही हैं. वो अपने आसपास के लोगों को कुछ बता रही हैं.

इसके बाद करीना महिला से कुछ पूछती हैं. एक्ट्रेस के हाथ में फोन है. करीना को सलामत देख उनके फैंस खुश हो रहे हैं. साथ ही सैफ के लिए दुआ भी कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि ये वीडियो सुबह तकरीबन 4 बजे का है. सैफ तब तक अस्पताल पहुंच गए थे. उनका इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में हो रहा है.

पिता से मिलने उनके बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान अस्पताल पहुंचे हैं. इसके अलावा करीना भी यहां पहुंच रही हैं.