करीना ने करोड़ों में भरा टैक्स, दीपिका-आलिया को पछाड़ा, दूसरे नंबर पर ये एक्ट्रेस

5 Sep 2024

Credit: Kareena Kapoor

करीना कपूर खान को लेकर एक अपडेट सामने आ रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस इंडिया की सबसे हाइएस्ट टैक्स पेइंग फीमेल सेलिब्रिटी हैं.

करीना ने भरा मोटा टैक्स

Fortune India 2024 के मुताबिक, करीना ने जो फिल्में, एंडॉर्समेंट्स और बिजनेस वेन्चर्स किए, उसके बाद उन्होंने करीब 20 करोड़ के आसपास टैक्स पे किया है.

दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट को भी इन्होंने पीछे छोड़ दिया है. इसके बाद दूसरे नंबर पर कियारा आडवाणी हैं. इन्होंने 12 करोड़ टैक्स पे किया है.

तीसरे नंबर पर बॉलीवुड की हसीना कैटरीना कैफ हैं, जिन्होंने 11 करोड़ के आसपास का टैक्स पे किया है. ये तीन सेलेब्स हैं जो इस बार लिस्ट में आई हैं. 

रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख साल 2024 में सबसे ज्यादा टैक्स पे करने वाले इंडियन सेलिब्रिटी बने हैं. इन्होंने 92 करोड़ टैक्स पे किया है. 

इसके बाद थलपति विजय का नंबर आता है, जिन्होंने 80 करोड़ के आसपास का टैक्स पे किया है. साथ ही सलमान खान ने 75 करोड़ का टैक्स पे किया है. 

विजय के अलावा मोहनलाल और अल्लू अर्जुन भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने मोटी रकम टैक्स में पे की है. 14 करोड़ दोनों ने दिया है.