मेरा जूता है जापानी... करीना ने दादा राज कपूर को दिया ट्र‍िब्यूट, IIFA में छा गईं

10 MARCH

Credit: Instagram

आईफा अवॉर्ड्स 2025 की शाम बॉलीवुड सितारों ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस के साथ यादगार बनाई. करीना कपूर खान ने भी खास एक्ट पेश किया.

करीना की परफॉर्मेंस

उन्होंने अपने दादा राज कपूर को अपनी डांस परफॉर्मेंस के जरिए श्रद्धांजलि दी. शोमैन राज कपूर के क्लासिक गानों पर डांस किया.

करीना ने राज कपूर का गेटअप लिया फिर आइकॉनिक सॉन्ग 'मेरा जूता है जापानी' पर डांस किया.

बॉलीवुड के गोल्डन एरा से करीना कपूर ने दर्शकों को रूबरू कराया. अपने दादा की लेगेसी को सम्मानित किया.

एक्ट्रेस ने हिट सॉन्ग 'प्यार हुआ इकरार हुआ...' पर भी डांस किया. उनकी ग्रेसफुल परफॉर्मेंस को वहां बैठी ऑडियंस ने खूब एंजॉय किया.

इंटरनेट यूजर्स ने करीना के डांस की तारीफ की है. उनका कहना है लेजेंडरी एक्टर राज कपूर को इससे बेस्ट ट्रिब्यूट नहीं दिया जा सकता था.

एक शख्स ने लिखा- करीना ने पूरे शो में लाइमलाइट लूट ली है. राज कपूर को अपनी पोती पर गर्व होगा. यूजर्स ने करीना को बेस्ट बताया.

वर्कफ्रंट पर एक्ट्रेस 2024 में तीन फिल्मों में दिखी थीं. इनमें क्रू, सिंघम अगेन और द बकिंघम मर्डर्स शामिल रहीं. फैंस को उनके अगले प्रोजेक्ट का इंतजार है.