44 साल की करीना का ब्यूटी सीक्रेट, खाने में न म‍िले ये चीज तो उड़ जाती है नींद

3 अप्रैल 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस करीना कपूर खान की खूबसूरती के चर्चे अक्सर होते हैं. फैंस हमेशा से करीना के स्ट्रॉन्ग फेस कार्ड से इम्प्रेस रहे हैं. अब बेबो ने 44 की उम्र में अपनी फिटनेस और ब्यूटी का सीक्रेट बता दिया है.

करीना को पसंद है ये चीज

करीना को देखकर कोई नहीं कह सकता कि वो 44 साल की हैं और दो बच्चों की मां हैं. लेकिन बढ़ती उम्र के साथ खूबसूरती बरकरार रखने में बहुत मेहनत लगती है.

अब करीना ने अपने ब्यूटी और फिटनेस सीक्रेट से पर्दा उठाया है. एक्ट्रेस ने बताया कि वो जिंदगी में कई अलग-अलग तरह की डिश ट्राई कर चुकी हैं. साथ ही खुलासा किया कि किस चीज के बिना उन्हें नींद उड़ जाती है.

करीना ने सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट ऋतुजा दिवेकर की किताब के लॉन्च पर बताया कि उन्हें घर का बना सिंपल खाना पसंद है. साथ ही उन्होंने कहा कि वो खिचड़ी के बिना नहीं रह सकतीं.

अपनी डाइट पर बात करते हुए करीना ने कहा, 'मेरा कम्फर्ट फूड खिचड़ी है. अगर मैं 2-3 दिन खिचड़ी नहीं खाती तो मुझे क्रेविंग होने लगती है.'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं इन्हें (ऋतुजा दिवेकर को) मैसेज करती हूं कि अगर मेरी डाइट में खिचड़ी नहीं है तो मैं रात को सो नहीं पाऊंगी.' उन्होंने ये भी कहा कि वो दिन में 5 वक्त खिचड़ी खा सकती हैं.

बातचीत के दौरान करीना ने पति सैफ अली खान को खुद से बेहतर कुक भी बताया. एक्ट्रेस ने कहा कि वो अंडा भी नहीं उबाल पाती हैं. उनके कुक उनके लिए सेम खाना पकाकर परेशान हैं.